Home Muzaffarpur Muzaffarpur: राम दयाल सिंह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 800 युवाओं को मिली नौकरी – 800 youths got jobs in two day job fair organized at ram dayal singh college muzaffarpur – News18 हिंदी

Muzaffarpur: राम दयाल सिंह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 800 युवाओं को मिली नौकरी – 800 youths got jobs in two day job fair organized at ram dayal singh college muzaffarpur – News18 हिंदी

0
Muzaffarpur: राम दयाल सिंह कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेले में 800 युवाओं को मिली नौकरी – 800 youths got jobs in two day job fair organized at ram dayal singh college muzaffarpur – News18 हिंदी

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग ने दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया. राम दयाल सिंह (आरडीएस) कॉलेज में आयोजित इस मेले में 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए हजारों युवाओं ने नौकरी के लिए आवेदन दिया. इसमें से तकरीबन 800 युवाओं को ऑफर लेटर भी मिला. आयोजित मेले में एचसीएल, रिलायंस, टाटा स्ट्राइक, एलआईसी, नियो बैंकिंग और सुजुकी मोटर जैसे दर्जनों बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया.

आरडीएस कॉलेज के छात्र जफर ने बताया कि उन्होंने एमकॉम की पढ़ाई की है. बहुत दिनों से नौकरी की तलाश में था. उसे एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में एकाउंटेंट की नौकरी मिली है. इस नौकरी के मिलने से जीवन में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. मेले में हेल्पर की नौकरी पाने वाले मुजफ्फरपुर के ही सुभाष ने बताया कि मेला के माध्यम से नौकरी मिलनी खुशी की बात है. वहीं, एक और अभ्यर्थी मो. अजमल ने कहा कि मेले में आकर बहुत खुशी मिली. रोजगार की दिशा में ऐसा मेला हम युवाओं के लिए बहुत फायदेमंद है. मेला में मौजूद सैकड़ों युवाओं ने विभिन्न पद के लिए अप्लाई किया जिसमें अकाउंटेंट, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, हेल्पर और असिस्टेंट जैसे दर्जनों पद थे.

5000 पदों के लिए थी रिक्तियां

मुजफ्फरपुर अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक आशीष आनंद ने बताया कि विभाग द्वारा लगाए गए इस रोजगार मेला का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना है. मेला में शामिल सभी कंपनियों की ओर से कुल 5000 रिक्तियां थी. इस मेला के माध्यम से आठवीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवकों को नौकरी दी गई है. हालांकि इनमें से लगभग 800 ही युवा कंपनियों के पैमाने पर खरा उतर पाए. जबकि नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि यह मेला युवाओं के लिए भविष्य में अवसर के कई मार्ग खोलेगा.

टैग: बिहार के समाचार, सरकारी नौकरियों, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here