[ad_1]
फिल्म रैप में देखे एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें. इंडियन आइडल फिर से विवादों में फंस गया है. मेकर्स पर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि उन्हें शो में बुलाकर फिर उनके सीन काट दिए गए हैं. वहीं बिग बॉस में फिर से वायलेंस देखने को मिला है. शालीन और एमसी स्टैन के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद हाथापाई की नौबत तक आ गई.
पंजाबी सिंगर बब्बू मान को बंबीहा गैंग ने दी जान से मारने धमकी, तैयार किए जा रहे थे नाबालिग लड़के
पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार हर रोज नई खबरें सामने आ रही हैं. कुछ समय पहले पंजाब में सिद्धू मुसेवाला का कत्ल गैंगस्टर द्वारा कर दिया गया था. उसके बाद सुधीर सूरी का और उसके बाद डेरा प्रेमी संदीप का भी कत्ल कर दिया गया था. वहीं अब पंजाबी गायक बब्बू मांन को भी फोन पर धमकी मिलने का मामला सामने आ रहा है. जिसको लेकर उनके घर के बाहर पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Haddi: झुमके-चूड़ियां पहनकर लड़की बने नवाजुद्दीन, हैरान कर देगा लुक
नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अपकमिंग फिल्म हड्डी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब तक के सबसे अलग और दिलचस्प किरदार में दिखेंगे. जी हां, हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर महिला का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म से जब एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया था, तो हर किसी के होश उड़ गए थे. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रियल लाइफ ट्रांसजेंडर्स के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया है.
विवादों में इंडियन आइडल, आशिकी एक्ट्रेस Anu Aggarwal को पहले शो में बुलाया, फिर काटे सीन
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल हर साल कंट्रोवर्सी में रहने का तरीका ढूंढ़ ही लेता है. शो को लेकर नया विवाद हो गया है. आशिकी फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के मेकर्स से अपसेट हैं. अनु पिछले वीकेंड आशिकी स्पेशल एपिसोड में मूवी की पूरी कास्ट के साथ नजर आई थीं. लेकिन शो में वे कम दिखीं. अनु का कहना है मेकर्स ने उनके सीन्स काटे हैं.
MC Stan और Shalin का हुआ झगड़ा, क्या स्टैन को सलमान खान निकालेंगे Bigg Boss के घर से बाहर?
बिग बॉस में फिर कुछ बड़ा होने वाला है. हाल ही में शो पर अर्चना गौतम का वायलेंट रूप देखने को मिला था. एक्ट्रेस की काफी किरकिरी भी हुई थी. काफी रोने गिड़गिड़ाने के बाद सलमान खान ने कुछ प्वाइंट्स को प्रूव कर के उन्हें शो पर वापस बुलाया था. इससे अर्चना को कितना सबक मिला ये तो पता नहीं, लेकिन लगता है दूसरों ने तो जरूर कुछ नहीं सीखा. अंदर की बात कहें तो, खबरें आ रही हैं कि एमसी स्टैन और शालीन भनोट में जबरदस्त झगड़ा हो गया है. झगड़ा भी ऐसा वैसा नहीं, अर्चना और शिव जैसे वायलेंस वाला.
निरहुआ को भूलीं आम्रपाली दुबे? हीरो चिंटू संग कर रहीं ‘विवाह 3’
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के फैंस के लिये एक बड़ी शॉकिंग खबर सामने आई है. हमेशा निरहुआ संग साए की तरह साथ रहने वाली आम्रपाली विवाह करने जा रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि आम्रपाली दुबे के दूल्हा निरहुआ नहीं, बल्कि कोई और है. समझ सकते हैं कि ये बात जानने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा होगा.
[ad_2]
Source link