Home Entertainment एली एवराम अतरंगी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘उर्फी का जादू चढ़ गया’

एली एवराम अतरंगी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘उर्फी का जादू चढ़ गया’

0
एली एवराम अतरंगी ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- ‘उर्फी का जादू चढ़ गया’

[ad_1]

सोशल मीडिया पर एली अवराम ट्रोल: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम (Elli Avram) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. ऐले अवॉर्ड्स 2022 (Elle Awards 2022) के दौरान एली एवराम का नाम सुर्खियां बटोर रहा है. इस अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान एली एवराम एक ऐसी अतरंगी ड्रेस पहन कर निकली हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं यूजर्स एली की तुलना सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) से कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं एली एवराम

ऐले अवॉर्ड्स 2022 की रात में तमाम फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगा. ऐसे में एक्ट्रेस एली एवराम भी इस खास अवॉर्ड्स समारोह का हिस्सा बनने पहुंची. इस बीच मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एली एवराम रेड कॉर्पेट पर एंट्री लेती हुईं दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एली एवराम ने जो ड्रेस पहन रखी है. वो थोड़ी अजीब और अतरंगी लग रही है. नेटिजंस ने एली की इस ड्रेस को देखकर उनकी तुलना उर्फी जावेद से करने शुरु कर दी है और उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.


सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं एली एवराम के बारे में यूजर्स लिख रहे हैं कि ‘इस ड्रेस की डिजाइनर तो उर्फी ही हो सकती है.’ एक अन्य ने लिखा है कि ‘आपको ऐसी ड्रेस पहने वक्त शर्म नहीं आती है.’ इसके अलावा अन्य यूजर का मानना है कि ‘फैशन के नाम पर धब्बा है एली एवराम की ये ड्रेस.’ इस तरह से तमाम लोग एली की इस ड्रेस को देखकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.



इस फिल्म से एली ने किया कमबैक

लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर रहीं एली एवराम (Elli Avram) ने हाल ही में कमबैक किया है. लेकिन एली की वापसी बॉलीवुड से नहीं बल्कि साउथ सिनेमा से हुई है. दरअसल साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ एली एवराम फिल्म ‘वाथी’ में नजर आईं थी. इस फिल्म में एली एवराम की कमाल की एक्टिंग को लेकर उनकी काफी सराहना की गई है.

यह भी पढ़ें- क्या मुंबई के बिजनेसमैन से शादी रचा रही हैं तमन्ना भाटिया? एक्ट्रेस ने इंट्रोड्यूस कराया अपना मंगेतर



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here