[ad_1]
सिद्धांत राज
मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड क्षेत्र के ममई गांव में जल, जीवन, हरियाली एवं जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, शिक्षा प्रसार के डॉ. आर.के सोहाने उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन कृषि विभाग मुंगेर के इंजीनियर अशोक कुमार ने किया. इस मौके पर अपने संबोधन में निदेशक आर.के सोहाने ने कहा कि फसल की सीधी बुवाई करने से खेती की लागत कम हो रही है एवं उपज बढ़ रही है. किसानों को रबी की फसल गेहूं एवं तिलहन जीरो टलेज तकनीक से लगाने की जानकारी दी गई.
रबी फसल की बुआई का आदर्श माह अक्टूबर से नवंबर तक माना जाता है. क्योंकि रबी की फसल बुआई में तापमान का भी विशेष महत्व है. इन दो माह में तापमान किसानों के लिए आदर्श रहता है. रबी की फसल इसी मौसम में बोया जाता है. रबी फसलों में गेंहू, जौ, जई, काली सरसों, पीली सरसों, लाही, अलसी, कुसुम, मक्का, बेबी कॉर्न, चना, मटर, मसूर, राजमा, बरसीम, मशरूम, आलू सहित अन्य की खेती शामिल है.
महिलाओं को खेती के लिए समूह बनाने पर दिया जोर
इस दौरान डॉ. रीता लाल कुमारी ने महिलाओं को पुआल अवशेष प्रबंधन के तहत मशरूम उत्पादन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. महिलाएं कम लागत में मशरूम की खेती कर बेहतर मुनाफा अर्जित कर सकती हैं. इसके लिए अधिक जगह की जरुरत नहीं पड़ती है. उन्होंने महिलाओं से समूह बनाने की भी अपील की ताकि मशरूम की खेती मिलकर वृहद पैमाने पर कर महिलाएं स्वाबलंबी बन सकें. साथ ही जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह लोग रहे मौजूद
इस गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार, तकनीकी सहायक राकेश सहित कृषि जानकर अश्वनी वरुण ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस मौके पर सजुआ, कोरियन, बलुआही एवं चौरगांव के किसानों ने हिस्सा लिया. गोष्ठी में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में पूर्व मुखिया परमानंद यादव, मनीष यादव, विनोद कुमार, प्रीतम, सुरेंद्र यादव सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: कृषि, बिहार के समाचार हिंदी में, किसान, मुंगेर समाचार
प्रथम प्रकाशित : 15 नवंबर, 2022, दोपहर 3:54 बजे IST
[ad_2]
Source link