Home Entertainment बेटी के जन्म के बाद ‘MAMA’ आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो, क्या आपने देखी?

बेटी के जन्म के बाद ‘MAMA’ आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो, क्या आपने देखी?

0
बेटी के जन्म के बाद ‘MAMA’ आलिया भट्ट ने शेयर की पहली फोटो, क्या आपने देखी?

[ad_1]

आलिया भट्ट नवीनतम तस्वीर: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. आलिया ने एक नन्ही परी यानि बेटी को जन्म दिया है. आलिया के मां बनने के बाद से ही अब फैन्स के बीच उनकी बेटी को देखने की बेसब्री दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. लोग कपूर परिवार के घर आई इस नन्हीं परी की एक झलक के लिए बेताब हैं. नन्ही परी तो नहीं ले मम्मी आलिया की झलक के जरूर दीदार हुए हैं.

दरअसल, आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. हालांकि ये एक ब्लर फोटो है, जिसमें आलिया अपना हाथ में कॉफी का मग थामें कैमरे के सामने फोकस कर रही हैं. इस फोटो में आलिया की तस्वीर काफी धुंधली है. फोटो में आलिया के इस ब्राउन कलर के कप पर व्हाइट कलर से ‘mama’ लिखा नजर आ रहा है. आलिया की इस धुंधली फोटो में एक्ट्रेस ब्राउन कलर का लूज टीशर्ट सा पहने दिख रही है.


समाचार रील

मां बनने के बाद आलिया ने इंस्टा पर अपनी पहली फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है-it me… एक्ट्रेस का लास्ट पोस्ट उनकी मां बनने की खबर को लेकर था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपने मां बनने की जानकारी फैन्स के साथ शेयर करते हुए बेहद खूबसूरलत नोट लिखा था.

वहीं आलिया के लेटेस्ट पोस्ट की बात करें तो एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लूटा रहे हैं.. इतना ही नहीं फैन्स कमेंट सेक्शन में आलिया के बेबी गर्ल की शक्ल दिखाने और उनका नाम बताने की मांग कर रहे हैं. आलिया के इस पोस्ट को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि फिलहाल आलिया अपना मैटेरनिटी डे एंजॉय कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: इस कारण 284 करोड़ के ऐड ऑफर को George Clooney ने ठुकराया था, अनिल कपूर संग बातचीत में हुआ खुलासा



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here