Home भोजपुरी पवन सिंह के करियर में रोड़ा बना वाइफ से विवाद? अभय सिन्हा के कैंप से हुए बाहर, खेसारी की हुई एंट्री

पवन सिंह के करियर में रोड़ा बना वाइफ से विवाद? अभय सिन्हा के कैंप से हुए बाहर, खेसारी की हुई एंट्री

0
पवन सिंह के करियर में रोड़ा बना वाइफ से विवाद? अभय सिन्हा के कैंप से हुए बाहर, खेसारी की हुई एंट्री

[ad_1]

भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्मों और गानों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो इन दिनों दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों (Pawan Singh Divorce Controversy) को लेकर सुर्खियां में हैं. उन्होंने पति और ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए. ऐसे में अब ऐसा लग रहा है कि उनका पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Personal life) के इस विवाद का असर प्रोफेशनल लाइफ पर भी पड़ रहा है. उनकी जगह निर्माता अभय सिन्हा के कैंप में खेसारी लाल यादव की एंट्री हो गई है और वो लंदन फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स उनके विवाद की वजह से भय खाए हुए हैं. क्योंकि कहा जा रहा है कि पवन की ‘हमार स्वाभिमान’ को कुछ ज्यादा स्क्रीन स्पेस नहीं मिला था जबकि खेसारी की ‘बोल राधा बोल’ को 50 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.

दरअसल, यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही हैं. बताया जा रहा है कि यहां दर्जनों फिल्मों की शूटिंग की जाएगी. सभी कलाकारों समेत खेसारी लाल यादव भी लंदन के लिए रवाना हो गए हैं. इन फिल्मों के निर्माता अभय सिन्हा हैं. उनकी मूवीज में प्रदीप पांडेय चिंटू, रितेश पांडेय, यश मिश्रा, अंकुश राजा सहित कई कलाकार हैं. इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. कहा जा रहा है कि इस बार पावरस्टार को अभय सिन्हा के कैंप से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

खेसारी की ‘बोल राधा बोल’ का दिखा बोलबाला
वहीं, इसकी वजह को लेकर कहा जा रहा है कि पवन सिंह को दर्शकों द्वारा नकारा जा रहा है, जिसका असर एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म ‘हमार स्वाभिमान’ पर देखा जा सकता है. इसे महज 4 सिनेमाघरों में ही जगह मिल पाई थी, जिसमें घोड़ासहन, गया, समस्तीपुर और धनबाद हैं. यहां तक कि पवन सिंह की फिल्म को उनके गृह क्षेत्र आरा में भी जगह नहीं मिल सकी थी. इसके साथ ही आपको बता दें कि ‘हमार स्वभिमान’ के साथ खेसारी की ‘बोल राधा बोल’ को रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. ‘बोल राधा बोल’ 50 सिनेमाघरों में शान से चली. पवन के करियर पर पड़ रहे इस बुरे असर की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनका वाइफ ज्योति सिंह से विवाद है.

पारिवारिक समस्याओं को लेकर परेशान हैं पवन सिंह!
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवन सिंह को लेकर निर्माताओं में भी भय का आतंक है, क्योंकि उनका किसी भी फिल्म निर्माता के साथ में कोई तालमेल नहीं बैठ पा रहा है. इस समय वो अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर भी परेशान चल रहे हैं, जिसका असर उनके काम पर बखूबी दिखाई दे रहा है. वहीं, खेसारी अपने हरफनमौला अंदाज से सभी का दिल जीतते हुए लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं. इतना ही पवन और उनके फैंस के लिए एक और बड़ा झटका है कि सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है उनकी एक्स यानी कि अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भी लंदन के लिए रवाना होने वाली हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है.

टैग: भोजपुरी, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, पवन सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here