[ad_1]
Vidyut Jammwal Khuda Haafiz: एक्शन के मामले में बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का कोई तोड़ नहीं है. ‘फोर्स’, ‘कमांडो’ और ‘खुदा हाफिज’ (Khuda Haafiz) के पहले पार्ट में उनके दमदार स्टंट ने दर्शकों के होश उड़ा दिया थे. एक्टर अपनी फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सीक्वल के लिए एकदम तैयार हैं. विद्युत ने इस फिल्म के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और एक बार तो वह एक सीन के दौरान बेहोश तक हो गए थे. इसका खुलासा हाल ही में, इस फिल्म के डायरेक्टर फारुक कबीर (Faruk Kabir) ने की है.
खुदा हाफिज की शूटिंग के समय बेहोश हो गए थे विद्युत
डायेरेक्टर फारुक कबीर ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ संग बातचीत में फिल्म में विद्युत जामवाल के योगदान की तारीफ की है और शूटिंग के दौरान उनसे जुड़ा एक किस्सा बताया है, जो जाहिर करता है कि, विद्युत इस फिल्म के लिए कितने सीरियस हैं. फारुक ने कहा, “वह शानदार रूप से अपने काम के प्रति फोकस हैं. वह मेरे दृष्टिकोण के तरीके से काम करते हैं. वह बहुत डेडिकेटेड रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने और भी ज्यादा फिल्म में अपनी जी जान लगाई है. फिल्म में एक सीन है, जो बेहद इमोशनल है. वह परफॉर्म करते-करते इतने इंटेंस हो गए कि, दस सेकेंड के लिए बेहोश हो गए. एक नए सुपरस्टार को जन्म लेते देखने के लिए तैयार रहें.”
इस दिन रिलीज होगी खुदा हाफिज चैप्टर 2
साल 2020 में रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहा था. हालांकि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी, लेकिन अब इसका सीक्वल सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. फिल्म में विद्युत और शिवालीका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) की केमिस्ट्री और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म पहले जून 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ गाने तैयार न होने के कारण इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था. अब ये 8 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें
Raimohan Parida Dead : ओडिया एक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर पर लटका मिला शव
पेरिस में भी ये काम कर रही हैं Malaika Arora, बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने चुपके से खींच ली फोटो
[ad_2]
Source link