Home Entertainment हॉरर फिल्म ‘जुदा होके भी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

हॉरर फिल्म ‘जुदा होके भी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

0
हॉरर फिल्म ‘जुदा होके भी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

[ad_1]

Judaa Hoke Bhi Trailer: हिंदी सिनेमा जगत की हॉरर फिल्मों के बारे में अगर बात की जाए और उसमें मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) का नाम शामिल न हो तो यह नाइंसाफी होगी. दरअसल बॉलीवुड में राज जैसी कई बेहतरीन हॉरर मूवी को विक्रम भट्ट के जरिए ही डायरेक्ट किया गया है. इस बीच अब विक्रम की अपकमिंग हॉरर फिल्म जुदा होके भी (Judaa Hoke Bhi Trailer) का खौफनाक ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इस ट्रेलर में डरावने सीन्स को देखकर आपकी भी चीख निकल पड़ेगी.

जुदा होके भी का ट्रेलर हुआ रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर पिछले लंबे वक्त से कोई हॉरर फिल्म नहीं आई है. ऐसे में अब यह जिम्मेदारी हिंदी फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट ने अपने कंधों पर उठाते हुए नई फिल्म जुदा होके भी का ट्रेलर रिलीज कर निभाई है. दरअसल जुदा होके भी के ट्रेलर को थोड़ी देर पहले ही हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आर्दश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहीं न कहीं आपको भी डर लगेगा. खौफनाक सीन्स और भूतिया रहस्य के बीच पूरा ट्रेलर दर्शाया गया है. साथ ही प्यार और भूत के बीच का सिलसिला इस ट्रेलर में भी साफ दिखाई देगा.


इस दिन रिलीज होगी जुदा होके भी

जुदा होके भी के ट्रेलर रिलीज के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. मालूम हो कि जुदा होके भी फिल्म अगले महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय ओवरॉय (Akshay Oberoi) लीड रोल में मौजूद हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐन्द्रिता रे (Aindrita Ray) भी जुदा होके भी में अहम भूमिका अदा कर रही हैं.

Jug Jugg Jeeyo: अक्षय कुमार ने अपने स्टाइल में दी फिल्म को बेस्ट विशेज, वीडियो शेयर कर बोले- ‘जुग जुग जियो’

Sexual Harassment Case: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत, महिला डांसर ने लगाया था ये आरोप



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here