Home Entertainment Entertainment Top-5: निया शर्मा को है काम की तलाश, आशीष विद्यार्थी ने छोड़ दी थी जीने की चाह

Entertainment Top-5: निया शर्मा को है काम की तलाश, आशीष विद्यार्थी ने छोड़ दी थी जीने की चाह

0
Entertainment Top-5: निया शर्मा को है काम की तलाश, आशीष विद्यार्थी ने छोड़ दी थी जीने की चाह

[ad_1]

मनोरंजन टॉप-5: ‘जमाई राजा’ (Jamai Raja), ‘एक हजारों में मेरी बहना’ है’ (Ek Haazaron Mein Meri Behna Hai) जैसे शो की वजह से घर-घर अपनी पहचान बना चुकीं निया शर्मा आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर निया के चाहने वालों की लंबी लिस्ट, उनके अच्छे खासे फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी निया इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) यूं तो बॉलीवुड के नामचीन एक्टर हैं, पर उनकी जिंदगी में ऐसे कई पल आए, जब उन्होंने खुद को हारा हुआ महसूस किया. वे लोगों को बताने के लिए तड़प उठे कि वे जिंदा हैं. उन्होंने अब अपने चाहनेवालों के साथ अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से साझा किए हैं, जिन्हें सुनकर आपको जिंदगी के कुछ अनमोल सबक सीखने को मिल सकते हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

Ram Teri Ganga Maili Star Mandakin: मंदाकिनी को फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से खूब लोकप्रियता मिली थी. उन्हें 2 दशक पहले साल 1996 में आई फिल्म ‘जोरदार’ में देखा गया था. वे अब मनोरंजन की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. दर्शक उन्हें राबिल ठाकुर (Rabbil Thakur) के साथ फिल्म जगत में एंट्री करते हुए देखेंगे. बता दें कि राबिल ठाकुर, मंदाकिनी के बेटे हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

लाल सिंह चड्ढा‘ (Laal Singh Chaddha) के मेकर्स फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के गाने ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ (Phir Na Aisi Raat Ayegi) को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. फिल्म मेकर्स ने करीना कपूर के एक बीटीएस वीडियो को साझा किया है. वीडियो तब का है, जब गाने के संगीत पर काम पूरा किया जा रहा था. वीडियो में, करीना ‘फिर ना ऐसी रात आएगी’ को ‘दशक का बेहतरीन गाना’ और ‘फिल्म का सर्वश्रेष्ठ गाना’ कहते हुए नजर आ रही हैं. (पढ़ें पूरी खबर)

‘बर्फी‘, ‘गैंगस्टर’ जैसी उम्दा फिल्मों के डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) कभी ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. डॉक्टरों ने मान लिया था कि वे नहीं बचेंगे. उन्होंने अनुराग बसु से कह भी दिया था कि उनके पास सिर्फ कुछ 2 हफ्ते बाकी हैं, लेकिन जीवट अनुराग बसु ने कैंसर से अंत तक लड़ने का फैसला किया और उसे हराकर ही दम लिया. (पढ़ें पूरी खबर)

टैग: मनोरंजन, मनोरंजन समाचार।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here