Home Bihar OMG! 4 साल के बच्चे को डंसते ही ज़हरीले कोबरा की तड़प-तड़प कर मौत, मासूम पूरी तरह स्वस्थ

OMG! 4 साल के बच्चे को डंसते ही ज़हरीले कोबरा की तड़प-तड़प कर मौत, मासूम पूरी तरह स्वस्थ

0
OMG! 4 साल के बच्चे को डंसते ही ज़हरीले कोबरा की तड़प-तड़प कर मौत, मासूम पूरी तरह स्वस्थ

[ad_1]

गोपालगंज. पुरानी कहावत है कि जाको राखे साइयां.. मार सके न कोय. अर्थात जिसकी रक्षा स्वयं ईश्वर करते हैं, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में यह बात सच साबित हुई है. यहां एक जहरीले कोबरा (Cobra Snake) ने चार साल के बच्चे को डंस लिया (Snakebite) मगर इसके बाद उसने खुद तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. यह पूरी घटनाक्रम महज 30 सेकेंड के बीच हुई. बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. सांप के काटे जीवित बच्चे और मृत सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी.

मिली जानकारी के मुताबिक बरौली थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी रोहित कुमार का चार साल का बेटा अनुज अपने मामा के घर कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा खजुरी टोला में आया हुआ था. बुधवार की शाम घर के दरवाजे के सामने अनुज बच्चों के साथ खेल रहा था. इस दौरान खेतों की तरफ से कोबरा तेजी से आया और खेल रहे अनुज के पैर में डंस लिया. सांप के काटते ही वहां मौजूद बच्चे डर के मारे भाग निकले. वहां मौजूद लोगों की नजर विषधर पर पड़ी तो वो लाठी-डंडा लेकर बच्चे को बचाने और सांप को मारने के लिए दौड़े. मगर तब तक कोबरा ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. सांप के मरने के बाद बच्चा अनुज वहीं पर खेलने लगा. परिजन उसे आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे कोई खतरा नहीं है.

मृत कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन

बच्चे के परिजन मृत कोबरा को डिब्बा में रख कर उसे ले कर सदर अस्पताल पहुंचे, ताकि डॉक्टर को सांप की पहचान में दिक्कत न हो और बच्चे का सही इलाज हो. अस्पताल में पांच फुट लंबे मरे सांप को देख कर हर कोई हैरान था. बहरहाल, जहरीले कोबरा मासूम बच्चे को डंसने के बाद खुद कैसे मर गया, यह सबके बीच कौतूहल और रहस्य का विषय बना हुआ है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, साँप साँप, Gopalganj news, ओएमजी न्यूज, साँप का दंश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here