Home Bihar दहेज की खातिर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला, आरोपी पति और ससुरालवाले फ़रार

दहेज की खातिर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला, आरोपी पति और ससुरालवाले फ़रार

0
दहेज की खातिर विवाहिता को जिंदा जला कर मार डाला, आरोपी पति और ससुरालवाले फ़रार

[ad_1]

पटना. बिहार के वैशाली में दहेजलोभी (Dowry Harassment) ससुरालवालों के द्वारा अपनी बहू को जिंदा जला कर मार (Burnt Alive) डालने का मामला सामने आया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ले की है. घटना में गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को आनन-फानन में इलाज के लिए राजधानी पटना (Patna) के अगमकुआं स्थित अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. मृतका की पहचान वैशाली (Vaishali) जिला के जौहरी बाजार निवासी बच्चा सिंह की बेटी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2015 में प्रीति कुमारी की शादी वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के पोखरा मोहल्ला निवासी संजीव कुमार उर्फ फनफन सिंह के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से उसे और दहेज लाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इसी क्रम में आरोप है कि ससुरालवालों ने मिट्टी का तेल छिड़क कर प्रीति को जिंदा जला दिया. मृतका की तीन साल की एक बेटी है. घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतका के बड़े भाई बबलू सिंह ने उसके पति और ससुरालवालों पर दहेज को लेकर प्रीति को जिंदा जलाए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद से आरोपी ससुरालवाले फरार हैं. पटना के अगमकुआं थाना के पुलिस अधिकारी दिनेश राय ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर इसे वैशाली के नगर थाना भेजने की बात कही. साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजनों के द्वारा ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने की बात कही है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, जिंदा जलाओ, दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here