Home Bihar झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति, तपन कुमार शांडिल्य को DSPMU की कमान

झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति, तपन कुमार शांडिल्य को DSPMU की कमान

0
झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में नए कुलपति, तपन कुमार शांडिल्य को DSPMU की कमान

[ad_1]

रांची. झारखंड की रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और दो में प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी गई है. अजीत कुमार सिन्हा रांची विश्वविद्यालय के नए कुलपति बनाए गए हैं जबकि तपन कुमार शांडिल्य को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के वीसी का दायित्व मिला है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी (जेडब्ल्यूयू) की पहली कुलपति अंजिला गुप्ता बनी हैं वहीं विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय (बीबीएमयू) धनबाद के कुलपति का दायित्व सुकदेव भोई संभालेंगे. बीबीएमयू धनबाद और सिदो कान्हू मुर्मू विवि दुमका के प्रतिकुलपति पवन पोद्दार और विमल प्रसाद सिंह बनाए गए हैं.

राज्यपाल रमेश बैस से रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में भेंट की थी. इस दौरान दोनों के बीच लगभग एक घंटा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति एवं प्रतिकुलपति की नियुक्ति के संदर्भ में चर्चा हुई थी. जानकारी के मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों में वीसी और प्रोवीसी की नियुक्ति को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है.

रांची यूनिवर्सिटी समेत राज्य के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए राजभवन द्वारा आठ माह पहले आवेदन आमंत्रित किए गए थे लेकिन, अभी तक नियुक्ति नहीं हो सकी थी.  राज्य के जिन विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की गई है, उनमें रांची विश्वविद्यालय, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय और जमशेदपुर वीमेंस विवि शामिल हैं. दो विश्वविद्यालयों सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्ति हुई है. एक साथ चार विश्वविद्यालयो में कुलपति की नियुक्ति के बाद झारखंड की उच्च शिक्षा के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई जा रही है.

टैग: Bihar Jharkhand News, झारखंड समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here