Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर में ड्रोन से निगरानी: उपद्रवियों से निपटने को SSB व पैरामिलिट्री की तैनाती, सुबह 5 बजे से अधिकारी ले रहे जायजा

मुजफ्फरपुर में ड्रोन से निगरानी: उपद्रवियों से निपटने को SSB व पैरामिलिट्री की तैनाती, सुबह 5 बजे से अधिकारी ले रहे जायजा

0
मुजफ्फरपुर में ड्रोन से निगरानी: उपद्रवियों से निपटने को SSB व पैरामिलिट्री की तैनाती, सुबह 5 बजे से अधिकारी ले रहे जायजा

[ad_1

सेना के अग्निपथ स्कीम को लेकर आज भारत मे चक्का जाम का आह्वान किया गया है। मुजफ्फरपुर में प्रशासन, पुलिस और रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। उपद्रवियों से निपटने के SSB और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती मुजफ्फरपुर जंक्शन पर की गई है। यहां पूरा रेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है। DM प्रणव कुमार औए SSP जयंतकांत, SDO पूर्वी ज्ञान प्रकाश, टाउन DSP रामनरेश पासवान समेत पूरी टीम सुबह पांच बजे से सड़क पर हैं।

क्षेत्र में घूमकर वस्तु स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिले में अबतक स्थिति शांतिपूर्ण है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाका भी पूरी तरह शांत है। अबतक प्रदर्शनकारी सड़क पर नहीं उतरे हैं। इसका कारण प्रशासन व पुलिस की सजगता और धारा 144 का लागू किया जाना है। इस कारण से भी प्रदर्शनकारी सड़क पर नहीं उतरे हैं। पुलिस प्रशासन की सजगता का ही नतीजा है कि मुजफ्फरपुर में अबतक अन्य जिलों की तरह हिंसा और उपद्रव नहीं हुआ है।

ड्रोन से की जा रही निगरानी।

ड्रोन से की जा रही निगरानी।

इंटरनेट सेवा पूरी तरह बन्द
इंटरनेट सेवा को पूरी तरह से बन्द कर दिया गया। आज देर रात इसे चालू करने की संभावना है। इसके अलावा सभी कोचिंग संस्थान भी 24 तक बन्द कर दिए गए हैं। कोचिंग वाले इलाके में पुलिस की कड़ी नजर है। ड्रोन कैमरे से स्टेशन से लेकर पांच किलोमीटर तक के एरिया में निगरानी की जा रही है। इसमे LS कॉलेज का भी पूरा दृश्य जंक्शन से दिख रहा है।

मुजफ्फरपुर स्टेशन से ही ड्रोन की मॉनिटरिंग की जा रही है। LS कॉलेज में भी पूरी तरह शांति है। छात्रों का हुजूम नहीं दिख रहा है। सब अपने अपने कमरे में बंद है। प्रशासन द्वारा पहले ही माइकिंग और अन्य माध्यमो से जानकारी दे दी गयी थी कि अगर कोई भी छात्र इस आंदोलन में शामिल होगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 15 गिरफ्तारियां भी हुई थी। जिस कारण उपद्रवी शांत हो गए।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here