Home Bihar प्रशासन की सख्‍ती से लोगों ने ली राहत की सांस… माहौल खराब करने में जुटे विपक्षी, जानिए क्‍या रहा सुबह राजधानी पटना का हाल

प्रशासन की सख्‍ती से लोगों ने ली राहत की सांस… माहौल खराब करने में जुटे विपक्षी, जानिए क्‍या रहा सुबह राजधानी पटना का हाल

0
प्रशासन की सख्‍ती से लोगों ने ली राहत की सांस… माहौल खराब करने में जुटे विपक्षी, जानिए क्‍या रहा सुबह राजधानी पटना का हाल

[ad_1]

बीजेपी के दबाव के बाद आज राजधानी पटना के लोगों ने राहत की सांस ली है। सुबह से ही पुलिस की चौकसी से यातायात व्‍यवस्‍था सामान्‍य नजर आई। हालांकि भारत बंद और हाल के दिनों में छात्रों के नाम पर हुई गुंडागर्दी से आम लोगों में डर जरूर है। लेकिन प्रशासन के सख्‍त रवैए से उन्‍होंने राहत की सांस जरूर ली है। उनका कहना है सेना बहाली और अ‍भ्‍यर्थी के नाम पर शहर और देश की संपत्ति जलाने वालों के साथ सख्‍ती की जानी चाहिए।

प्रशासन की सख्‍ती
पटना : अग्निपथ योजना के खिलाफ देश व्‍यापी बंद का आह्वान किया गया है। जिसे लेकर बिहार में प्रशासन सख्‍त नजर आ रहा है बिहार में 20 जिलों की इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। इंटरनेट सेवा अगले 24 घंंटों तक बंद कर दी गईं हैं । जिस तरह है बिहार में हिंसक आंदोलन हुआ उसके बाद बीजेपी की ओर से ही सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए गए। जिसका नतीजा ये रहा कि प्रशासन अब एक्टिव नजर आ रहा है। आज सुबह राजधानी पटना की बात की जाए तो बंद के देशव्‍यापी आह्वान के बावजूद सड़कें सामान्‍य रहीं। ट्रैफिक और आवागमन सामान्‍य की तरह ही नजर आया। हालांकि वाम दल लगातार लोगों को आंदोलित करने की कोशिश में जुटे हैं। बिहार में बिगड़ती विधि व्यवस्था को सही करने के लिए बिहार सरकार ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के इन 20 जिलों में बंद की इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।इनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा जिले शामिल हैं।

अग्निपथ के विरोध में अग्निकांड: एंबुलेंस में तोड़फोड़…मरीज से मारपीट…ये कैसे आंदोलनकारी?

आम लोगों का समर्थन नहीं, जनता उपद्रवियों के खिलाफ
बताते चलें कि इस आंदोलन को भले ही राजनीतिक पार्टियां अवसर के रूप में देख रहीं हों। राजनीतिक पार्टियों में विपक्ष भले ही अग्निपथ स्‍कीम पर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा हो मगर आम लोगों में इस उत्‍पात को लेकर भारी नाराजगी देखी गई है। जनता न तो बंद के साथ नजर आ रही है और न अग्निपथ स्‍कीम के। वहीं लोगों में उपद्रवियों के खिलाफ नाराजगी है। पटना के सिटी चौक इलाके में रहने वाले संजय कुमार कहते हैं उपद्रवियों का इलाज उप‍द्रवियों की तरह ही किया जाना चाहिए। सरकारी संपत्ति का नुकसान करने वाले देश की रक्षा करने वाले तो हो ही नहीं सकते हैं।

‘भाजपा को टारगेट किया जा रहा, यह सरासर शासन की कमी’, अग्निपथ पर बवाल के बीच संजय जायसवाल ने बिहार सरकार को घेरा

प्रशासन की सख्‍ती बढ़ी, लोगों ने राहत की सांस ली
वहीं, प्रशासन की सख्‍ती पर खुशी जाहिर करते हुए बबलू कुमार का कहते हैं कि आज सोमवार है। रोज रोज की बंदी उपद्रव से लोगों का काम प्रभावित होता है। प्रशासन की सख्‍ती की वजह से जनजीवन सामान्‍य हो रहा है। लोगों का कहना है कि सुबह से पुलिस अलर्ट है। वर्ना आम लोगों को कहीं आने जाने में गाड़ी निकलने में और किसी काम से परिवार को साथ ले जाने में डर लगता था। बताते चलें ये स्थिति सुबह साढ़े नौ बजे की है। लेकिन लोगों के मन में डर अभी भी है कि उपद्रवियों को राजनतिक पर्टियों का समर्थन मिल रहा है ऐसे में वो प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बताते चलें बीजेपी की ओर से राज्‍य सवाल के रवैए पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रशासन की सख्‍ती देखने को मिली है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: प्रशासन की सख्ती देख लोगों ने ली राहत की सांस…जानिए राजधानी पटना का सुबह क्या था हाल
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here