Home Entertainment Entertainment 5 Viral Videos: जाह्नवी कपूर का दिखा ‘फैन मोमेंट’ तो कहीं सारा-इब्राहिम के साथ दिखे सैफ अली खान

Entertainment 5 Viral Videos: जाह्नवी कपूर का दिखा ‘फैन मोमेंट’ तो कहीं सारा-इब्राहिम के साथ दिखे सैफ अली खान

0
Entertainment 5 Viral Videos: जाह्नवी कपूर का दिखा ‘फैन मोमेंट’ तो कहीं सारा-इब्राहिम के साथ दिखे सैफ अली खान

[ad_1]

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर अपने बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ शानदार वक्त बिताते नजर आए. दूसरी ओर, जाह्नवी कपूर और आदित्य रॉय कपूर को अपने फैंस के लिए पोज देते हुए देखा गया. मनीष पॉल ‘जुग जुग जीयो’ के प्रचार में व्यस्त होने के बावजूद परिवार के लिए समय निकाल पाए. देखें आज के टॉप 5 वीडियोज-

सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ आए नजर
सैफ अली खान का एक वीडियो छाया हुआ है, जिसमें वे अपने दो बड़े बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के साथ दिख रहे हैं. तीनों को शनिवार 18 जून को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में देखा गया. सारा, सैफ से जिम से लौटने के बाद मिलीं. इब्राहिम को नीली शर्ट और डेनिम में देखा गया.


वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘प्यारे डैड और बेटी की जोड़ी.’

जाह्नवी कपूर काले रंग की खूबसूरत ड्रेस में आईं नजर
जाह्नवी कपूर को एक अवॉर्ड सेरेमनी के बाद पैपराजी ने देखा. एक्ट्रेस अपने तमाम फैंस से घिरी नजर आईं. वीडियो में जह्नवी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता है. जाह्नवी कपूर ने काले रंग की कटआउट ड्रेस पहनी हुई है. जाह्नवी को एक फैन के साथ कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया. जाह्नवी के विनम्र स्वभाव की हर कोई तारीफ कर रहा है.

आदित्य रॉय कपूर ने जब फैंस से की मुलाकात
आदित्य रॉय कपूर का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने खास फैंस के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. वे अपनी अगली फिल्म ‘ओम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के सेट पर एक्टर से मिलने उनके कुछ फैंस आए और उन्हें गुलदस्ता देकर अपना प्यार जताया. आदित्य फैंस के प्यार से अभिभूत नजर आए. उन्होंने फोटो के लिए फैंस के साथ पोज दिए.

अर्जुन कपूर ने बहन अंशुला के साथ किया डांस
अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ (Jug Jugg Jeeyo) के गाने ‘नाच पंजाबन’ के हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के आखिर में, अर्जुन कपूर को चाचा अनिल कपूर की नकल करते हुए देखा जा सकता है.

मनीष पॉल फैमिली के साथ आए नजर
मनीष पॉल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. वे इन दिनों अपनी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. मनीष पॉल को फैमिली के साथ डिनर के लिए जाते देखकर फैंस रोमांचित हो गए. अब तक वीडियो को 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

टैग: आदित्य रॉय कपूर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here