Home Muzaffarpur बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न: बालक वर्ग में किशनगंज के मुकेश एवं बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की मरियम बने राज्य विजेता, टॉप 6 को मिले दस हजार नकद

बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न: बालक वर्ग में किशनगंज के मुकेश एवं बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की मरियम बने राज्य विजेता, टॉप 6 को मिले दस हजार नकद

0
बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न: बालक वर्ग में किशनगंज के मुकेश एवं बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की मरियम बने राज्य विजेता, टॉप 6 को मिले दस हजार नकद

[ad_1]

बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न - Dainik Bhaskar

बिहार राज्य जूनियर शतरंज प्रतियोगिता संपन्न

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में रोहतास जिला शतरंज संघ तदर्थ समिति द्वारा राम नगीना प्रसाद मेमोरियल बिहार राज्य जूनियर अंडर 19 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता मेंगलवार शाम संपन्न हो गई। उप विकास आयुक्तए रोहतास शेखर आनंद ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि के साथ सम्मानित किया।

विनय कृष्ण, सचिव जिला एथलेटिक संघ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के विजेता किशनगंज के मुकेश कुमार और बालिका वर्ग की विजेता मुज़फ्फरपुर की मरियम फातिमा सहित शीर्ष 6 स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप 10000 रुपया नगद राशि प्रदान की गई। बताया कि इस प्रतियोगिता में शीर्ष 4 स्थान पर आने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगें।

आयोजन सचिव और राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी वेद प्रकाश सिन्हा ने बताया कि बिहार सरकार ने शतरंज को उच्च प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल कर चुकी है । उन्होंने जिला प्रशासन से शतरंज को विद्यालयों में अनिवार्य खेल गतिविधि के रूप में शामिल करने की अपील की।

बालक वर्ग में शीर्ष 6 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी

1- मुकेश कुमार, किशनगंज

2- पीयूष कुमार, पटना

3- रूपेश बी रामचंद्रा, पटना

4- तबशीर आलम, पटना

5- अभिषेक रंजन, बेगूसराय

6- आयुष कुमार शर्मा, रोहतास

बालिका वर्ग मस शीर्ष 6 स्थान पर आने वाले खिलाड़ी

1- मरियम फातिमा, मुज़फ़्फ़रपुर

2- सान्या वर्मा, छपरा

3- कोमल सिंह मुस्कान, गया

4- परी सिन्हा, गया

5- अभिश्री दीपू, मुज़फ़्फ़रपुर

6- अभिलाषा दीपू, मुज़फ़्फ़रपुर

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here