Home Bihar School Reopen: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में खुले स्कूल, पढ़ें राज्यवार डिटेल

School Reopen: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में खुले स्कूल, पढ़ें राज्यवार डिटेल

0
School Reopen: महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में खुले स्कूल, पढ़ें राज्यवार डिटेल

[ad_1]

नई दिल्ली. School Reopen: देश में मानसून की दस्तक के साथ ही स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं. स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी खत्म होने जा रही हैं. कुछ राज्यों में स्कूल खुल गए हैं तो कुछ में खुलने वाले हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 12 जून और तमिलनाडु में 13 जून से बच्चों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. जबकि बिहार में 15 जून से तो उड़ीसा में 16 जून से बच्चों के लिए स्कूल के दरवाजे खुलेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में आज यानी 14 जून से स्कूल खुल गए हैं.

खास बात यह है कि पटना जिला प्रशासन ने स्कूल खोलने को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि पटना में कक्षा से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोला जाएगा. स्कूल सुबह सुबह 6.30 बजे से 10.45 बजे तक संचालित किए जाएंगे. बच्चों को मध्याह्न भोजन 10.45 में मिलेगा. इसके बाद छुट्टी हो जाएगी. बता दें कि ये नियम फिलहाल 30 जून 2022 तक के लिए जारी किया गया है. ये नियम पटना जिले की सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में लागू होगा.

इन राज्यों में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश और दिल्ली में फिलहाल स्कूल खुलने के आसार नहीं हैं. यहां पर जुलाई महीने में ही स्कूल खुलने शुरू होंगे. वहीं मध्यप्रदेश, गुजरात और कुछ अन्य राज्यों के लिए जल्द ही स्कूल खुलने की तारीख का ऐलान हो सकता है.

ये भी पढ़ें-
School Education: छत्तीसगढ़ में 15 साल से बंद 260 स्कूल फिर होंगी संचालित, जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan JET 2022: राजस्थान जेईटी 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

टैग: विद्यालय शिक्षा, महाराष्ट्र में स्कूल फिर से खुल गया, स्कूल फिर से खोलना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here