Home Bihar उपद्रव के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में गोपालगंज में लगे पोस्‍टर्स, लिखा गया ‘i support Nopur Sharma’

उपद्रव के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में गोपालगंज में लगे पोस्‍टर्स, लिखा गया ‘i support Nopur Sharma’

0
उपद्रव के बाद नूपुर शर्मा के समर्थन में गोपालगंज में लगे पोस्‍टर्स, लिखा गया ‘i support Nopur Sharma’

[ad_1]

रांची में उपद्रव और देश के विभिन्न इलाकों में कुछ लोगों की ओर से हंगामा किए जाने के बाद अब आज नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्‍टर लगाया गया है। जिसमें नूपुर शर्मा का समर्थन किया जा रहा है। ये पोस्‍टर्स शहर के विभिन्‍न प्रमुख स्‍थानों पर चस्‍पा किए गए हैं।

नोपुर
नूपुर शर्मा, पोस्‍टर्स गोपालगंज
गोपालगंज : बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में गोपालगंज में पोस्‍टर्स लगाए गए हैं। यह पोस्‍टर्स किसकी ओर से लगाया गया है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन ये पोस्‍टर्स शहर के विभिन्‍न प्रमुख स्‍थानों पर चस्‍पा किए गए हैं। जिसपर साफ तौर पर फोटो के साथ लिखा गया है आई सपोर्ट नूपुर शर्मा। बताते चलें कि बिहार के गोपालगंज शहर में सभी सार्वजनिक स्‍थलों को ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ के पोस्टर्स से पाट दिया गया है। यह पोस्‍टार रातों-रात गोपालगंज शहर के शैक्षणिक संस्थान, पार्क, मंदिर और चौक-चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ का पोस्टर लगाए गए। जिसके बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। इसके पहले मुस्लिम संगठनों ने रविवार को नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन जुलूस निकालने का भी आह्वान किया था। जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद एक मुस्लिम संगठन की ओर से नूपुर शर्मा के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

कौन हैं नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरने वाले डच सांसद Geert Wilders, कुरान बैन की उठा चुके हैं मांग

सोशल मीडिया पर समर्थन में आए लोग
वहीं, दूसरी तरफ सोशल साइट पर नूपुर शर्मा के समर्थन में भी लोग पोस्‍ट कर रहे हैं। दरअसल, रांंची में मचे उपद्रव के बाद लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। उपद्रव के विरोध के कई पोस्ट शेयर किए जा रहें हैं। गोपालगंज पुलिस की आईटी सेल ने सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी। वैसे लोगों की फेसबुक आईडी पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसे करीब 70 लोगों को चिन्हित भी किया गया है। जिन पर कभी भी कार्रवाई हो सकती है।

Owaisi Demands Nupur Sharma Arrest : ओवैसी ने नूपुर शर्मा की माफी को क्यों नकारा? सीधा बोले- “अरेस्ट करो”

पार्टी नूपुर शर्मा पर कर चुकी है कार्रवाई
हालांकि तीन जून को कानपुर में हिंसा हुई थी। इसके बाद 10 जून को प्रयागराज, रांची समेत कई जगहों पर हिंसा हुई। जिसके बाद नूपुर शर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली है। बीजेपी की ओर से भी अनुशासनात्‍मक कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से निष्‍कासित कर दिया है। साथ ही बीजेपी ने अपने प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं किसी भी तरह के बयान न देने का आदेश दिए हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: दंगे के बाद गोपालगंज में नूपुर शर्मा के समर्थन में लगे पोस्टर, लिखा ‘मैं नोपुर शर्मा का समर्थन करता हूं’
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here