[ad_1]
महिला सिपाही और चौकीदार से कराया थाना का उद्घाटन
दरअसल, जब थाने की उद्घाटन की बारी आयी तो डीआईजी शिवदीप लांडे ने एक महिला सिपाही बबिता कुमारी और चौकीदार मो कबीर आलम को आगे बढ़ाया और उनके हाथों से थाने के भवन का उद्घाटन करवाया। ये सब देखकर वहां मौजूद सब लोग हैरान हो गए। थाने भवन का उद्घाटन करने वाले सिपाही और चौकीदार भावुक हो गए। शायद यही कारण था कि उन्हें ये कहना पड़ा कि आज तक ऐसी इज्जत किसी ने नहीं दी, जो डीआईजी साहब ने दी। बड़े दिल वाले हैं साहब।
भावुक हुए सिपाही और चौकीदार
महिला सिपाही बबिता कुमारी ने बताया कि मैंने कभी ये सोचा भी नहीं था कि ऐसा होगा। मेरे लिए सपने से कम नहीं है। इसके लिए डीआईजी साहब को शुक्रिया करती हूं, जिन्होंने हम जैसे छोटे पद वालों को इतनी अहमियत दी। वहीं, चौकीदार ने कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि डीआईजी सर और एसपी मैडम ने हाथ पकड़कर इस नेक काम को मेरे हाथों कराया।
5 साल बाद बिहार लौटे हैं शिवदीप लांडे
बता दें कि शिवदपी लांडे 5 साल बाद बिहार लौटे हैं। इस वक्त वे कोसी रेंज के डीआईजी हैं। इससे पहले वे मुंगेर, सहरसा, रोहतास और पटना में बतौर पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर वे अक्सर चर्चा में बने रहते थे। 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे जब बिहार में एसटीएफ के एसपी के पद पर तैनात थे, तब वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र चले गए थे।
[ad_2]
Source link