Home Bihar गोपालगंज में बुलडोजर बाबा का खौफ, दो दिन में जमींदोज कर दिए गए 80 मकान

गोपालगंज में बुलडोजर बाबा का खौफ, दो दिन में जमींदोज कर दिए गए 80 मकान

0
गोपालगंज में बुलडोजर बाबा का खौफ, दो दिन में जमींदोज कर दिए गए 80 मकान

[ad_1]

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिला में प्रशासन का बुलडोजर इन दिनों चर्चा में है. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर लगातार बुलडोजर से उन अतिक्रमणकारियों के घर गिराए जा रहे हैं जिन लोगों ने तालाब, नदी और सड़कों की भूमि का अतिक्रमण कर रखा है. इस क्रम में रविवार को कुचायकोट प्रखंड के डेरवां पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. गांव में सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों को बुलडोजर से गिराया गया. अवैध कब्जा कर घर बनवाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों के बीच खलबली मची हुई है.

कुचायकोट के सीओ उज्जवल कुमार चौबे ने बताया कि डेरवां गांव में सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर बनाये गये अवैध पक्के मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कराया गया. विधि-व्यवस्था में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
सीओ ने कहा कि अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के क्रम में अहियापुर और बैजलहा गांव में भी अवैध कब्जे को हटाया गया. वहीं विजयीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्जन पक्के मकानों को तोड़ा गया. जबकि सदर प्रखंड के मानिकपुर, हरपुर, हीरापाकड़ में 68 मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त किया गया. दो दिनों में हुई इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों के बीच खलबली मची हुई है.

गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी का कहना है कि धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए जल स्रोतों का संरक्षण जरूरी है. इसको लेकर सरकार जल जीवन हरियाली अभियान चला रही है. उसी के तहत लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. डीएम ने बताया कि अन्य गांवों में भी तालाब की भूमि का अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को हटाया जाएगा.

टैग: बिहार के समाचार, बुलडोजर बाबा, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here