Home Bihar ललन सिंह ने सभी कयासों पर लगाया विराम, कहा- नीतीश कुमार नहीं बनेंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार

ललन सिंह ने सभी कयासों पर लगाया विराम, कहा- नीतीश कुमार नहीं बनेंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार

0
ललन सिंह ने सभी कयासों पर लगाया विराम, कहा- नीतीश कुमार नहीं बनेंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार

[ad_1]

पटना : राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद बिहार की सियासत में नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) को लेकर चर्चा तेज है। अटकलें लगाई जा रही है कि नीतीश कुमार को एनडीए राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकता है। इन सब के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( JDU President Lalan Singh ) ने बड़ा बयान दिया है। शनिवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनने की इच्छा नहीं है। वे बिहार में जनता की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

दरअसल, शनिवार को ललन सिंह लखीसराय में थे। पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां पर पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या नीतीश कुमार राष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे? इस सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2025 तक मुख्यमंत्री बनाया है। तब तक वे बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे।
Presidential Election 2022 : ’21वीं सदी के भगीरथ हैं नीतीश कुमार, वही बनें राष्ट्रपति’, JDU सांसद आलोक सुमन की बड़ी मांग
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और गोपालगंज से सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने कहा था कि पार्टी चाहती है कि सीएम नीतीश ही राष्ट्रपति बनें। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भागीरथ हैं नीतीश कुमार, उनके एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार चयन पर विचार होना चाहिए। जेडीयू नेताओं के अलावा बीजेपी और आरजेडी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने की मांग की थी, लेकिन ललन सिंह सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और साफ कर दिया कि नीतीश कुमार बिहार से बाहर नहीं जा रहे हैं।
President Election: Nitish Kumar के नाम की चर्चा पर BJP बोली- कोई आश्चर्य की बात नहीं, RJD ने कही ये बात
गौरलतब है कि दो दिन पहले निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी। नामांकन करने का आखिरी तारीख 29 जून है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here