Home Bihar Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिले चमकी बुखार के दो नए मरीज, AES पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 50 पर पहुंचा

Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिले चमकी बुखार के दो नए मरीज, AES पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 50 पर पहुंचा

0
Bihar News: मुजफ्फरपुर में मिले चमकी बुखार के दो नए मरीज, AES पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 50 पर पहुंचा

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में दो नए मरीजों में चमकी बुखार (एईएस) की पुष्टि हुई है। दोनों बच्चों की रिपोर्ट में एईएस की पुष्टि हो गई हैं। अब इस साल एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 51 तक पहुंच गया है। नए मिले मरीजों में एक मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के करजा का रहने वाला है, जबकि दूसरा पूर्वी चंपारण के चकिया का है।


इलाज के बाद दोनों बच्चों को SKMCH से मिली छुट्टी
एसकेएमसीएच अधीक्षक डॉ. बीएस झा ने बताया कि मड़वन प्रखंड में इस वर्ष चमकी बुखार का यह पहला केस मिला है। करजा के तीन वर्षीय सिद्धांत कुमार को आठ जून को बुखार होने पर एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया था। जहां जांच में बच्चे में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। बच्चे में चमकी बुखार की वजह हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। वहीं, पूर्वी चंपारण के चकिया के छह वर्षीय प्रयाग कुमार को भी आठ जून को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसमें भी चमकी बुखार का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। हालांकि, दोनों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एसकेएसमीएच में जेई के भी एक बच्चे का इलाज चल रहा है।

चमकी बुखार से मुजफ्फपुर के अबतक 33 बच्चे पीड़ित हो चुके हैं
बता दें कि इस साल चमकी बुखार से मुजफ्फपुर के अबतक 33 बच्चे पीड़ित हो चुके हैं। इसमें सबसे अधिक कांटी और कुढ़नी से पांच-पांच मरीज हैं। इन दोनों प्रखंडों के अलावा औराई से एक, बंदरा से तीन, बोचहां से दो, गायघाट से एक, मड़वन से एक, मीनापुर से तीन, मुशहरी से दो, पारू से दो, साहेबगंज से एक, सकरा से तीन और शहरी क्षेत्र से दो बच्चे शामिल हैं। वहीं 18 बच्चे इस पास के जिलों के हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here