Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर नवजात हत्याकांड: सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार होने के बाद हस्ता रहा

मुजफ्फरपुर नवजात हत्याकांड: सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार होने के बाद हस्ता रहा

0
मुजफ्फरपुर नवजात हत्याकांड: सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार होने के बाद हस्ता रहा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर में 6 माह के दुधमुंहे बच्चे माहिर की तलवार से हत्या करने वाले युवक को मुज़फ़्फ़रपुर रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस से पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार होने के बाद हत्यारा हस रहा था।

हत्या के दौरान उसने जिस कपड़े को पहना था, उसी कपड़े में वह पकड़ा गया। मामले में जीआरपी थानेदार दिनेश साहू ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उसे काजीमोहम्मदपुर पुलिस के हवाले सौपा गया है।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तलवार लेकर दिल्ली की ओर भागा था। लेकिन, रास्ते मे उसे किसी ने तलवार छीन लिया। उसके बाद से वह इधर-उधर ट्रेनों में घूम रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से विछिप्त लग रहा है।

फिलहाल उसे काजीमोहम्मदपुर पुलिस को सौंपा गया है। इधर, केस के आईओ दारोगा शशि भगत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पायेगा हत्या क्यो किया।

बताते चले कि बीते सप्ताह काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटही पूल इलाके में दुधमुंहे बच्चे माहिर (6माह) की हत्या तलवार से हत्या कर दी गई थीं। माहिर बीमार था। उसकी माँ रेणु उसके लिए दवा और उसके दादाजी के लिए व्हील चेयर खरीदने अपने पति के साथ जा रही थी।

तभी अचानक से पूल पर सामने से आरोपी आया और बिना कुछ बोले उसके पति पर तलवार से वार किया। उसके पति राजा पटेल तलवार से कटने के कारण बेहोश होकर नीचे गिर गए। इसके बाद तलवार उनके बच्चे के सिर पर लगा। खून बहने लगा।

इसके बाद हमलावर भाग निकला था। इसके बाद मामले में काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की थी। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था। इसके बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई थी।

 

खबरें और भी हैं…muzaffarpurwala.com

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here