Home Entertainment सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी आज, दिलजीत दोसांझ-मीका सिंह हुए इमोशनल, शेयर किया पोस्ट

सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी आज, दिलजीत दोसांझ-मीका सिंह हुए इमोशनल, शेयर किया पोस्ट

0
सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी आज, दिलजीत दोसांझ-मीका सिंह हुए इमोशनल, शेयर किया पोस्ट

[ad_1]

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) यानी शुभदीप सिंह सिद्धू आज अगर इस दुनिया में होते तो आज अपने परिवार, दोस्त और फैंस के साथ अपना 29वां जन्मदिन (Sidhu Moose Wala 29th birthday) मना रहे होते. 11 जून को 1993 को मानसा के मूसा गांव में सिद्धू मूसेवाला का जन्म हुआ. लेकिन 29 जून को कुछ ऐसा हुआ, जिसमें सिद्धू मूसवाले का माता-पिता का जिंदगी भर का नासूर दे दिया. अपने हाथों से एक बाप ने बेटे की अर्थी को सजाया और दूल्हे की तरह उसे सजाकर अंतिम विदाई दी. आज एक बार फिर सिंगर के फैंस और पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें याद कर इमोशनल हो रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में हैं. एक उभरते सितारे को जिस तरह से बदमाशों ने गोलियों से भून दिया, वो हैरान और परेशान करने वाला था. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला ने अपने छोटे से करियर में जबरदस्त गाने गाए. आज उनको याद करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिर से इमोशनल हो गए.

मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए पोस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरा जन्मदिन 10 जून को होता है और सिद्धू मूसेवाला का 11 जून को. ये संयोग है. हैप्पी बर्थडे… लेजेंड कभी नहीं मरते. वो अपने फैंस और म्यूजिक के सहारे हमेशा जीते रहेंगे.’

Sidhu Moose Wala, Sidhu Moose Wala birth anniversary, Sidhu Moose Wala 29th birthday, Social Media, Viral News, Diljit Dosanjh, Mika Singh, Diljit Dosanjh-Mika Singh Share emotional post on Sidhu Moose Wala birth anniversary, सिद्धू मूसेवाला, सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू और उनके माता-पिता की फोटोज को शेयर किया है. फोटो के साथ दिलजीत ने कैप्शन लिखा, ‘क्रिएटिविटी… म्यूजिक कहीं नहीं जाता. हैप्पी बर्थडे, शुभदीप सिंह सिद्धू.’

Sidhu Moose Wala, Sidhu Moose Wala birth anniversary, Sidhu Moose Wala 29th birthday, Social Media, Viral News, Diljit Dosanjh, Mika Singh, Diljit Dosanjh-Mika Singh Share emotional post on Sidhu Moose Wala birth anniversary, सिद्धू मूसेवाला, सिद्धू मूसेवाला की बर्थ एनिवर्सरी

आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला उन पंजाब कलाकारों में रहे जो कम उम्र में ही लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे. उनके चाहने वाले भारत के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आस्ट्रेलिया, यूके और यूएस में बड़ी संख्या में हैं. सिद्धू मूसेवाला ने साल 2017 में गीत ऊंचियां ने गल्लां तेरे याद दीयां…सो हाई से करियर की शुरुआत की थी.

टैग: Diljit Dosanjh, मीका सिंह, सिद्धू मूस वाला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here