[ad_1]
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिवस के अवसर शुक्रवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट शेयर हो रहे हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी पिता के जन्मदिन को लेकर लगातार ट्वीट कर रही हैं. वहीं इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने अपने 75वें जन्मदिन पर रात के 12 बजे ही परिवार के लोगों के साथ केक काटा.
इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती संग नाती-नातिन भी मौजूद थे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लालू यादव के केक काटने के बाद राबड़ी देवी ने सभी को केक खिलाया.
इसी बीच इस लालू यादव की बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य ने ट्वीट पर पिता लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट में लिखा-
”धुन का पक्का संधियों का काल
जनता की सेवा में रहें जो हरदम तैयार..
पर्वत को भी कर दें झुकने को मजबूर
ऐसा है लालू जी के विचारधारा का जो रुप..
स्वर और आवाज़ देकर
लोकतंत्र की डोर
ग़रीबों दलितों के हाथों में लालू लाल ने दिया …
बिहार के माटी के लाल को
75वाँ जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🙏”
धुन का पक्का संधियों का काल
जनता की सेवा में रहें जो हरदम तैयार..
पर्वत को भी कर दें झुकने को मजबूर
ऐसा है लालू जी के विचारधारा का जो रुप..
स्वर और आवाज़ देकर
लोकतंत्र की डोर
ग़रीबों दलितों के हाथों में लालू लाल ने दिया …बिहार के माटी के लाल को
75वाँ जन्मदिन की शुभकामनाएँ 🙏 pic.twitter.com/yRb0u8PGOc– रोहिणी आचार्य (@RohiniAcharya2) 11 जून 2022
दूसरी तरफ मीसा भारती ने पिता को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- इंसान आएँगे जाएँगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएँगे, वही लालू जी कहलाएँगे! जन्मदिन की शुभकामनाएँ पापा!
इंसान आएँगे जाएँगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएँगे, वही लालू जी कहलाएँगे!
जन्मदिन की शुभकामनाएँ पापा! pic.twitter.com/xY2w7TylIw
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) 11 जून 2022
75 किलो खाजा-लड्डू लेकर पहुंचे समर्थक
लालू यादव के 75वें जन्मदिन पर लालू के चाहने वाले सुबह से ही राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. ऎसे ही एक लालू के चाहने वाले हैं अनिल कुमार. अनिल कुमार पटना में पिछले 25 सालों से खाजा की दुकान चलाते हैं. इस बार लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर वह अलग-अलग टोकरियों में 75 किलो खाजा और 75 किलो लड्डु लेकर लालू यादव से मिलने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केक पश्चमी सभ्यता की देन है. खाजा हर मांगलिक कार्य और शुभ मौके पर उपयोग होता है. इसलिए आज के दिन खाजा देकर बेहतर स्वास्थ्य की दुआएं मांग रहे हैं.
लालू पाठशाला में पढ़ेंगे स्लम के बच्चे
लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव में लालू पाठशाला की शुरुआत की है. लालू की पाठशाला में स्लम इलाके के रहने वाले गरीब बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे. तेजप्रताप के आवास पर बने लालू की पाठशाला में बच्चों के लिये स्लम के ही पढ़े लिखे युवाओं को शिक्षक के रूप में रखा गया है. सभी बच्चो के लिए पढ़ाई के साथ खिलौने और झूले की व्यवस्था है ताकि बच्चे रोचकता के साथ पढ़ सके. तेजप्रताप यादव में कहा है कि लालू की पाठशाला हर जिले और हर पंचायत में खोला जाएगा ताकि बच्चे पढ़ सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार, लालू यादव, लालू यादव न्यूज
प्रथम प्रकाशित : जून 11, 2022, 2:06 अपराह्न IST
[ad_2]
Source link