Home Bihar Patna Accident News : तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को उड़ाया, 3 युवकों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल

Patna Accident News : तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को उड़ाया, 3 युवकों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल

0
Patna Accident News : तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को उड़ाया, 3 युवकों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल

[ad_1]

हनुमतेश्वर दयाल, पालीगंज : राजधानी पटना के बिहटा थाना इलाके में तेज रफ्तार गाड़ी की टक्कर (Bihar Accident News) से बाइक सवार तीन युवकों की मौत (Patna Accident Death) हो गई। घटना के बाद जमकर हंगामा देखने को मिला, गुस्साए ग्रामीणों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ (Bihta Accident Protest) दिए। तीनों युवक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। मामला शुक्रवार देर रात का है, जब बिहटा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के पास तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया और फिर मौके से भागने में सफल रहा। तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बिहटा थाने की पुलिस पर आक्रोशितों लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके अलावा सड़क पर खड़े एचपीसीएल के कई टैंकर को भी नाराज लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। मृतकों कि पहचान बिहटा थाना के राजपुर गांव निवासी विक्की कुमार (18), कुणाल कुमार (17) और अंकित कुमार (14) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक शादी समारोह से बाइक पर घर लौट रहे थे। अभी वे एचपीसीएल डिपो के पास पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई।

औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत
पुलिस प्रशासन ने संभाला मोर्चा, तब ग्रामीण हुए शांत
वहीं एक ही गांव में तीन युवाओं की मौत के बाद मातम का माहौल है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर बवाल काटा। बाद में पुलिस के समझाने पर उन्होंने शव पुलिस को सौंपा। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। स्थानीय मनीष कुमार ने बताया कि एचपीसीएल के टैंकलॉरी ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है साथ ही उन्होंने बताया कि आए दिन लई मुख्य मार्ग में सड़क हादसे होते रहते हैं। खासतौर पर एचपीसीएल के लगे टैंकलॉरी जो सड़कों के दोनों तरफ लगे रहते हैं और अचानक से किसी टैंकर की चपेट में बाइक सवार लोग आ जाते हैं।

Purnia Accident News : पूर्णिया में बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, तेज रफ्तार गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिरी
ग्रामीणों ने की परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक युवकों के परिजनों को सरकार उचित मुआवजा दे जिससे उनका परिवार चल सके। बिहटा थाना के एसआई ज्योति पुंज ने बताया कि लई मुख्य मार्ग में अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला है, जिसमें तीनो की मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी और सड़क के किनारे लगे एचपीसीएल की गाड़ी और ट्रकों के ऊपर पथराव किया। कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि काफी मशक्कत के बाद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसकी पहचान की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here