
[ad_1]
वहीं सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सड़क पर उतरे और हाथ में माइक लेकर अनाउंसमेंट किया कि लोग जुलूस ना निकाले। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। शहर की कई सड़कों पर नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोग रोड पर निकल आए। पटना-रांची रोड के पास सद्भावना चौक पर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया।
आरा में भी प्रदर्शन, नूपुर शर्मा के खिलाफ लगाए नारे
कुछ ऐसा ही नजारा आरा में देखने को मिला। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा करने के बाद आरा शहर में आक्रोश मार्च निकाला और जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोग नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि जिस तरह से उन्होंने देश में नफरत फैलाने का काम किया है, उसको देश कभी नहीं माफ करेगा। हजारों की संख्या में आरा की बड़ी मस्जिद पहुंचे लोगों ने आज नमाज अदा की और उसके बाद बड़ी मस्जिद से जुलूस निकालते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए पुण गोपाली चौक पहुंचे। इस दौरान भोजपुर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। खुद जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे।
[ad_2]
Source link