Home Muzaffarpur RPF की पिटाई से ऑटो चालक की डेथ, गुस्साए परिजनों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घंटो रोकी ट्रेनों की आवाजाही

RPF की पिटाई से ऑटो चालक की डेथ, गुस्साए परिजनों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घंटो रोकी ट्रेनों की आवाजाही

0
RPF की पिटाई से ऑटो चालक की डेथ, गुस्साए परिजनों ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर घंटो रोकी ट्रेनों की आवाजाही

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन से सटे माड़ीपुर आउटर पर RPF की पिटाई से ऑटो चालक मो. फिरोज (43 वर्ष) की मौत का आरोप लगाकर मंगलवार की देर रात आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने जमकर बवाल किया। शव को रेललाइन पर रखकर मुआवजे कि मांग करने से ट्रेन परिचालन घंटों ठप रहा। मृतक के आक्रोशित परिजनों ने आरपीएफ टीम को बंधक बनाकर मारपीट भी की। पिटाई से जमादार रमेश कुमार सिंह जख्मी हो गए।

पूरे मामले को लेकर रेल डीएसपी अतनु दत्ता का कहना है कि घटना की जांच कराई जाएगी। रेल ट्रैक जाम करने से हाजीपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मोतिहारी रेलखंड पर परिचालन चार घंटे तक ठप रहा। मालगाड़ी समेत कई ट्रेनें स्टेशन पर फंसी रहीं।

आक्रोशितों का आरोप है कि मो. फिरोज देर शाम शौच के लिए रेललाइन किनारे गया था, जहां जमादार ने उसकी पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप है कि जमादार ने लाठी से फिरोज की पिटाई की थी। जमादार की जेब से फिरोज का आधार कार्ड और 40 रुपए मिले हैं। जख्मी फिरोज को परिजन जूरन छपरा के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Motihari News: इलाज के दौरान कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले- पुलिस की पिटाई से मरा है दिनेश राम
इसके बाद शव को रेल ट्रैक पर लाकर रख दिया और परिजनों के साथ मोहल्ले के लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। मो. फिरोज की मौत के बाद परिजन खाट पर शव लेकर रेलवे ट्रैक पहुंचे और शव को रेल ट्रैक पर रखकर जाम कर दिया। रेलवे ट्रैक पर सोकर लोग हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे।

इस दौरान रेललाइन निर्माण एजेंसी के दो गार्ड की पिटाई भी कर दी। मौके पर जब आरपीएफ के जमादार पहुंचे तो उन्हें दोड़ा दौड़ाकर पीटा। बवाल की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर, रेल पुलिस और क्यूआरटी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद जमादार को भीड़ से बचाया। वहीं, आरोपित जमादार ने पिटाई के आरोप को गलत बताया। उन्होंने हार्ट अटैक से चालक की मौत का दावा किया। मंगलवार रात करीब दस बजे से शुरू हुआ बवाल डेढ़ बजे रात तक जारी रहा। आरपीएफ ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया।माड़ीपुर के आसपास रहने वाले लोगों का आरोप है कि अक्सर आरपीएफ की जवान आसपास के युवकों के साथ मारपीट करते है। निर्दोष को झूठे मामलों में फंसा देता हैं। लोगों ने मृतक के परिजन को नौकरी और बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here