Home Bihar मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, जिंंदा जल गया ट्रक ड्राइवर …देखते रह गए लोग

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, जिंंदा जल गया ट्रक ड्राइवर …देखते रह गए लोग

0
मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, जिंंदा जल गया ट्रक ड्राइवर …देखते रह गए लोग

[ad_1]

मुजफ्फरपुर का बिजली विभाग लोगों की जान लेने पर अमादा है। विभाग की लापरवाही की वजह से हर महीने आम लोगों की जान जा रही है। अभी एक महीने पहले दरभंगा के रहने वाले एक युुवक की मौत हो गई। बिजली का तार पानी मे गिरा था। 11 हजार वोल्‍ट के तार के हाइवा के संपर्क में आ जाने से ट्रक डाइवर सहित ट्रक जल कर खाक हो गया।

धू-धू कर जल गया ट्रक और ड्राइवर
धू-धू कर जल गया ट्रक और ड्राइवर
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जल गया। हादसे में तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। मृतक ट्रक ड्राइवर पंकज कुमार सरैया थाना के नरगी जीवनाथ गांव का रहने वाला था। घटना कथैया थाना इलाके के रामपुर भेड़ियाही गांव की है। जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पिछले आठ सालों से बालू का ट्रक चलाता था।

Begusarai Fire News: बेगूसराय में आग का कहर, चार घर जलकर खाक

11 हजार केवी के तार से जला ट्रक और ड्राइव
रविवार को मोतीपुर बालू मंडी से हाईवा में बालू लेकर रामपुर भेड़ियाही गया था। बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक डाले को उठाया। इस दौरान लटक रहे 11 केवी का तार लटक रहा था। विभागीय लापरवाही से वहां तार काफी नीचे लटक रहा है। ट्रक का ढाला 11 केवी करंट की चपेट आ गया। देखते देखते गाड़ी जलने लगी और ड्राइवर पंकज गाड़ी छोड़कर भाग भी नहीं सका। जान बचाने के लिए खलासी भाग गया और आसपास के लोग भी भागने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली काटी गई लेकिन तबतक पंकज पूरी तरीके से जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

कैमूर समाचार: एक लाख घूस लेते अरेस्ट हुआ खनन विभाग का कर्मचारी

आस-पास के घरों में फैली ट्रक में लगी आग
ट्रक में लगी आग आस पास के घरों में भी फैल गई। इसमें दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। जिसमें दो बाइक, घर के सभी सामान और अनाज जलकर राख हो गया। स्थानीय मुन्ना चौधरी ने बताया कि रामनाथ चौधरी और उसके भाई का घर जलकर राख हो गया। घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत और हड़कंप मच गया जिससे लोग पानी के जरिए आग बुझाने में भी डर रहे थे।

छपरा में फार्च्यून के नाम पर बेच रहे थे नकली रिफाइंड ऑयल, 270 लीटर जब्त

भाई ने रोते हुए बताया मृतक के दो छोटे-छोटे बच्‍चे हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का भाई अजय सिंह रोते रोते पहुंचा। उसने बताया कि पंकज की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। अजय सिंह भी बालू का ट्रक चलाता है। बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है। सूचना मिलने पर कथैया थाना प्रभारी राजपत कुमार दमकल यूनिट लेकर पहुंचे। मोतीपुर फायर स्टेशन से दमकल मंगाकर आग को बुझाया गया। स्थानीय तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से राहत कार्य चलाया गया। करीब तीन घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही, ट्रक चालक को जिंदा जला देख लोग छूटे
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here