Home Bihar Bihar News: पूर्णिया का दिलखुश कश्मीर में हुआ आतंकी हमले का शिकार, एक दिन पहले मां से किया था पैसे भेजने का वादा

Bihar News: पूर्णिया का दिलखुश कश्मीर में हुआ आतंकी हमले का शिकार, एक दिन पहले मां से किया था पैसे भेजने का वादा

0
Bihar News: पूर्णिया का दिलखुश कश्मीर में हुआ आतंकी हमले का शिकार, एक दिन पहले मां से किया था पैसे भेजने का वादा

[ad_1]

नमिता कुमारी, पूर्णिया: पूर्णिया के जानकीनगर थाना के लादूगढ निवासी दिलखुश ऋषि की जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इकलौते बेटे की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल दिलखुश ऋषि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। दिलखुश ऋषि, जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले के कुलग्राम में ईंट भट्टा पर मजदूरी करता था। आतंकवादियों ने दिलखुश की हत्या कर दी गई। दिलखुश की हत्या की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छाया गया है। पूर्व मंत्री व बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।


मां से किया था 10 हजार रुपये भेजने का वादा
दिलखुश ऋषि की उम्र तकरीबन बीस वर्ष थी। बताया जा रहा है कि रात के समय मृतक का शव जम्मू कश्मीर से हवाई जहाज से पटना लाया जाएगा। फिर एम्बुलेंस से शव को बनमनखी लाया जाएगा। वहीं उनकी मां-बहन और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता नारायण ऋषि और मां सुलोचना देवी ने कहा कि कल ही उनकी बेटे दिलखुश से बात हुई थी। बेटे ने कहा कि 10 हजार रुपये भेज रहे हैं। आज सूचना मिली कि बेटे की आंतकवादियों ने हत्या कर दी।

बीती शाम दिलखुश की परिजनों से मोबाइल पर हुई थी बात
मृतक के परिजन और गांव वालों ने सरकार से आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। मुखिया पुत्र ओम कुमार ने बताया कि दिलखुश ऋषि की मौत आतंकी हमले में हुई है। बीती शाम उनके परिजनों की मोबाइल पर बात हुई। हमलोगों को आज बनमनखी के अंचल पदाधिकारी अर्जुन विश्वास ने फोन पर जानकारी दी कि दिलखुश की हत्या हो गई है। ओम कुमार ने बताया कि सबसे पहले शव को बनमनखी लाया जाएगा। उनके परिवार को भरण पोषण के लिए जो भी सरकारी मुआवजा है, उसे देने की मांग हम सरकार से करते हैं।

पीड़ित परिजन को मिलेगा सरकार से उचित मुआवजा: विधायक
बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि सरकार आतंकवादियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजन को सरकार की ओर से उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

सीएम नीतीश ने दिलकुश की हत्या पर जताया दुख, किया परिजनों को 2 लाख देने का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की हत्या पर मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत दिलखुश कुमार के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here