Home Bihar ‘भगवान को टोपी पहनाकर सब मंदिर हड़प लिए, अब खुद छोड़ना पड़ेगा’, ज्ञानवापी पर बोले बिहार के मंत्री रामसूरत राय

‘भगवान को टोपी पहनाकर सब मंदिर हड़प लिए, अब खुद छोड़ना पड़ेगा’, ज्ञानवापी पर बोले बिहार के मंत्री रामसूरत राय

0
‘भगवान को टोपी पहनाकर सब मंदिर हड़प लिए, अब खुद छोड़ना पड़ेगा’, ज्ञानवापी पर बोले बिहार के मंत्री रामसूरत राय

[ad_1]

जमुई: बिहार सरकार (Bihar Government) के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने शुक्रवार को ज्ञानवापी मामले (Ramsurat Rai On Gyanvapi) पर ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। रामसूरत राय ने कहा कि ‘जैसे ईद में हमलोग मुस्लिम भाई के यहां जाते है तो टोपी पहना देते हैं, उसी प्रकार ये लोग भगवान को भी टोपी पहना दिए और सब मंदिर हड़प लिए।’ मंत्री रामसूरत राय, केंद्र सरकार के आठ साल पूरा होने पर जमुई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे। इसी दौरान मंत्री से ज्ञानवापी के मुद्दे पर सवाल पूछा गया।


मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि ‘सारे मंदिर-मस्जिद बड़े-बड़े जहां बने हुए हैं, जो आप जॉइंट देख रहे हैं। वो सारे मस्जिद जो बने हैं, जैसे हम आपके यहां ईद पर आते हैं और हमारे मुस्लिम भाई क्या करते हैं, हमें टोपी पहना देते हैं, उसी तरह भगवान को भी टोपी पहना दी और सब मंदिर जो भगवान की जमीन थी, हड़प ली।’ मंत्री रामसूरत ने आगे कहा कि आज हम नहीं छीन रहे हैं। स्वत: धीरे-धीरे निकल रहा है। आने वाला समय जो मैंने बताया है, वो स्वत: उनको छोड़ना पड़ेगा क्योंकि वो चीज हमारे पूर्वजों की थी। हमारे हिंदू लोगों की थी। उनके मुगलों ने जिस तरह का यहां शासन किया, मंदिर तोड़कर हड़प लिए। परिवर्तन संसार का नियम है। आज परिवर्तन के रूप में आप सभी लोग देख ही रहे हैं।

हालांकि मंत्री ने कहा कि ज्ञानवापी पर कोर्ट का जो निर्णय होगा, वही मान्य होगा। वहीं अतिक्रमण के सवाल पर मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी बुलडोजर चल रहा है। सरकारी भूमि पर जहां कहीं भी किसी ने भी अतिक्रमण कर रखा है, उसे जल्द मुक्त कराया जाएगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी। सरकारी भूमि को मुक्त कराने को लेकर राज्य सरकार कटिबद्ध है और योजनाबद्ध तरीके से इस पर काम हो रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here