Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : ‘हुजूर, मैं जिंदा हूं’…जब चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में मुर्दा करार दी गई गवाह पहुंच गई सीबीआई कोर्ट

Muzaffarpur News : ‘हुजूर, मैं जिंदा हूं’…जब चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में मुर्दा करार दी गई गवाह पहुंच गई सीबीआई कोर्ट

0
Muzaffarpur News : ‘हुजूर, मैं जिंदा हूं’…जब चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस में मुर्दा करार दी गई गवाह पहुंच गई सीबीआई कोर्ट

[ad_1]

Journalist Rajdeo Ranjan Murder Case: सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देख अदालत में हर शख्स हैरान रह गया। यहां मुर्दा करार दी जा चुकी गवाह अदालत में पहुंच गई। इसके बाद सीबीआई को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है।

muzaffarpur news

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट में गवाही देने पहुंची मृत महिला
  • सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है मामला
  • चर्चित पत्रकार हत्याकांड में बादामी देवी की होनी थी गवाही
  • सीबीआई ने अपने कागजों में बादामी देवी को मृत बताया था
संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में जिस महिला गवाह को सीबीआई ने मृत घोषित कर न्यायालय को कागजात तक समर्पित कर दिए थे, वो मृतक महिला कोर्ट में ही पहुंच गई। बस फिर क्या था, कोर्ट में अजीब हालात बन गए। मुजफ्फरपुर की सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को कोर्ट में मौजूद हर शख्स मुर्दा करा दी जा चुकी गवाह को देख हैरान रह गया। ये मामला किसी और से नहीं बल्कि सिवान के चर्चित पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड से जुड़ा है। शुक्रवार को इसी केस की सुनवाई थी।सिवान की बादामी देवी इसी केस की गवाह हैं।

यहां समझिए मामला
सिवान की रहनेवाली बादामी देवी के मकान पर वीरेंद्र कुमार पांडेय नामके व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। हालांकि हिम्मत दिखाते हुए बादामी देवी अभी भी उसी मकान में रह रही हैं। शुक्रवार को बादामी देवी की कोर्ट में गवाही होनी थी। उनकी गवाही का मुद्दा ये था कि कैसे उनकी जमीन और मकान के बदले पत्रकार राजदेव रंजन के शूटर के साथ सौदेबाजी की गई थी। लेकिन इससे पहले 24 मई को सीबीआई ने कोर्ट में एक कागज प्रस्तुत किया। उस कागज में बादामी देवी को मृत घोषित किया गया था।
Shahabuddin News : जानिए आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बारे में, पाकिस्तानी हथियार…तेजाब कांड… पत्रकार की हत्या और बाकी सबकुछ
मृत करार दी गई गवाह को मिली जानकारी तो पहुंच गई अदालत
जब बादामी देवी को पता चला कि उन्हें सीबीआई ने मरा हुआ घोषित कर दिया है तो बुजुर्ग महिला अपने घरवालों के साथ कोर्ट पहुंच गई। यहां पहुंचते ही बादामी देवी ने कहा -मैं जिंदा हूं। NBT संवाददाता से बात करते हुए बादामी देवी ने बताया की ‘ मैंने और मेरे दामाद राजेश ने इस मामले में केस दायर किया है। वीरेंद्र पांडे से मिलकर सीबीआई ने हमको मृत घोषित कर दिया है। हम 80 साल से अधिक के हैं और जिंदा हैं। सरकार से मांग है की सरकार न्याय करे।’
Darbhanga News: ’10 हजार की साड़ी पहन फ्री में #$# दिखाती है’… बात-बात पर गाली बकते हैं दरभंगा के ये बीडीओ साहेब
जिंदा निकली राजदेव रंजन मर्डर केस की गवाह
इस मामले में बादामी देवी के वकील शरद सिन्हा ने बताया की पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में बादामी देवी सीबीआई की ओर से ही बनाई गई गवाह हैं। वहीं सीबीआई ने एक आवेदन कोर्ट को दिया जिसमें लिखा गया है की बादामी देवी की मृत्यु हो चुकी है। जब यह जानकारी बादामी देवी को हुई तब उन्होंने सशरीर कोर्ट में उपस्थित होकर अपने जिंदा होने का प्रमाण दे दिया। इस मामले पर कोर्ट ने सीबीआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।’ लेकिन असल सवाल यही है कि क्या ये एक गलती है या फिर बादामी के आरोपों में दम है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: सीवान राजदेव रंजन हत्याकांड में मृत घोषित गवाह मुजफ्फरपुर सीबीआई कोर्ट पहुंचा
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here