[ad_1]
पटना. राजद के द्वारा मुन्नी रजक को बिहार विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव के द्वारा आम देते हुए एक तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसके बाद बीजेपी ने लालू यादव पर जमकर हमला करते हुए लालू यादव को सामंत करार दिया है.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए मुन्नी रजक को आम देने की तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि सामन्तवाद क्या होता है और सामंती मानसिकता कैसी होती है, उसे जानना है तो इस तस्वीर को देखिये.
राजीव रंजन ने तस्वीर को घेरते हुए लिखा कि राजसी सिंहासन पर विराजमान, बगल में खैनी थूकने की पीकदान रखे और सामने की कुर्सी पर पांव पसारे, भिक्षा देने के स्टाइल में ‘एक अदद आम’ की भेंट देते लालू जी और सामने हाथ पसारे मुन्नी रजक जी की यह तस्वीर सोचने पर विवश कर देती है.
आम भेंट देने के तरीके पर सवाल उठाते हुए बीजेपी नेता राजीव रंजन ने कहा कि क्या ‘भेंट’ ऐसे ही दी जाती है? क्या लालू परिवार का कोई भी शख्स इस तरीके से ‘भेंट’ लेना स्वीकार करेगा? क्या लालू जी सामने पड़ी कुर्सी से भ्रष्टाचार और घोटालों के कीचड़ से सनाये अपने पैरों को थोड़ी देर के लिए हटाकर मुन्नी रजक को बैठने नहीं दे सकते थे? जवाब है ‘किसी कीमत पर नहीं!’ आखिर घोटालों से अर्जित की गयी अकूत संपत्ति के बल पर खुद को राजा समझने का ‘भ्रम’ पाले कोई शख्स किसी अतिपिछड़े समाज की बेटी को अपने ‘बराबर’ में कैसे बैठने दे सकता है?
राजीव रंजन ने कहा कि जिसने अपने राज में अपनी शह पर पिछड़े-अतिपिछडे समाज का नरसंहार करवाया हो, वह व्यक्ति किसी भी कीमत पर इस समाज की महिला को इज्जत दे ही नहीं सकता. चुनावी रैलियों में ये लोग भले ही खुद को गरीब गुरबों का हितैषी बताएं लेकिन वास्तविकता में यह अपने खानदान के सदस्यों के अलावा हर किसी को पांव की जूती समझते हैं. इनके लिए पार्टी का हर कार्यकर्ता इनका गुलाम या सेवक है. रघुवंश बाबु से लेकर जगदानंद सिंह जैसे दिग्गजों के होने वाले अपमान की खबरें इसका जीवंत प्रमाण हैं. और बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है कि लालू परिवार केवल ‘लेना’ जानता है ‘देना’ नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
प्रथम प्रकाशित : जून 02, 2022, 23:38 IST
[ad_2]
Source link