Home Entertainment इस वजह से सौम्या टंडन ने छोड़ दिया था शो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद किया था खुलासा!

इस वजह से सौम्या टंडन ने छोड़ दिया था शो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद किया था खुलासा!

0
इस वजह से सौम्या टंडन ने छोड़ दिया था शो, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद किया था खुलासा!

[ad_1]

Bhabi Ji Ghar Par Hain Star Cast: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hain) ना सिर्फ अपनी मजेदार कहानियों बल्कि एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए भी चर्चित है. इस टीवी सीरियल में मनमोहन तिवारी बने रोहिताश गौर से लेकर विभूति नारायण मिश्रा बने आसिफ शेख (Aasif Sheikh) और अंगूरी भाभी बनीं शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) तक नज़र आती हैं. साल 2015 से प्रसारित हो रहे इस कॉमेडी टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव भी देखें हैं. उदाहरण के लिए इस टीवी सीरियल में एक बार अंगूरी भाभी बदल चुकी हैं वहीं, तीसरी बार किसी एक्ट्रेस को अनीता भाभी का रोल निभाने के लिए लाया गया है.

इस टीवी सीरियल में सबसे पहले अनीता भाभी का किरदार सौम्या टंडन निभाया करती थीं. सही मायनों में गोरी मैम या अनीता भाभी के किरदार को घर-घर में पॉपुलर करने का श्रेय सौम्या को ही जाता है. हालांकि, अचानक ही एक दिन सौम्या ने ‘भाबी जी घर पर हैं’ को अलविदा कह दिया था.

सौम्या ने ऐसा क्यों किया था ? इसका जवाब उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दिया था. असल में सौम्या टंडन पांच सालों तक एक सा रोल निभाकर बोर हो गई थीं, यही वजह थी कि एक्ट्रेस ने सीरियल को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें कि सौम्या के जाने के बाद सीरियल के मेकर्स ने नेहा पेंडसे को अनीता भाभी के किरदार के लिए कास्ट किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपने अनप्रोफेशनल रवैए के चलते नेहा को सीरियल से बाहर कर दिया गया था. नेहा के सीरियल से बाहर होने के बाद मेकर्स हाल ही में टीवी एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव को नई अनीता भाभी के रोल में लेकर आए हैं.

Bhabi Ji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे को रिप्लेस करने पर शुभांगी अत्रे ने कही थी ये बात, इस वजह से बनी थीं अंगूरी भाभी!

Divyanka Tripathi Break Up: 8 साल के रिलेशन के बाद भी इस टीवी एक्टर ने क्यों नहीं की थी दिव्यांका त्रिपाठी से शादी, खुद बताई थी वजह!

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here