[ad_1]
औरंगाबाद: नाबालिग से छेड़खानी करने वाला अभियुक्त दोषी करार, 28 मई को सजा का ऐलान
औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-6 सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट के जज विवेक कुमार की अदालत ने बुधवार को देवकुंड थाना कांड संख्या-50/19 में सुनवाई करते हुए मामले के एकमात्र काराधीन अभियुक्त को दोषी करार दिया। कोर्ट ने रिपु कुमार को धारा 354 बी और 8 पोक्सो एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए सज़ा के लिए सुनवाई की तारीख 28 मई मुकर्रर की है। काराधीन अभियुक्त रिपु कुमार देवकुंड थाने का निवासी है। स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि अभियुक्त पर आरोप है कि उसने 18 दिसम्बर 2019 को नाबालिग लड़की को बुरी नियत से गोद लेकर सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी की थी।
औरंगाबाद में अवैध बालू लदे सात वाहन जब्त
औरंगाबाद जिले में सोन नदी से बालू की अवैध निकासी और परिवहन की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने एक विशेष टीम गठित की है। टीम का गठन औरंगाबाद के एसडीपीओ गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में किया गया है। एसपी ने बताया कि गठन के साथ ही विशेष टीम एक्शन में आ गई है। टीम ने बुधवार को बारूण थाना क्षेत्र में सोन नदी के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रैक्टर एवं चार ओवरलोड ट्रक जब्त किए गए। वहीं वाहनों के चालक पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गये। जब्त वाहनों के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की छापेमारी टीम में बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, बारूण के पुलिस अवर निरीक्षक विपिन बिहारी सिंह, होमगार्ड जवान रामजन्म शर्मा, सत्येंद्र रजक, शैलेश कुमार सिंह एवं दुधेश्वर सिंह शामिल थे।
औरंगाबाद: पटना के रूपसपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन के ठिकानों पर EOU का छापा
औरंगाबाद: औरंगाबाद बुधवार को एक बार फिर सुर्खियों में आ गया क्योंकि यहां पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष मधुसूदन के दाऊदनगर चौरम स्थित पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की पटना से आई टीम ने छापेमारी की। आर्थिक अपराध इकाई ने रूपसपुर थाना अध्यक्ष मधुसूदन के पटना औरंगाबाद स्थित आवास पर छापेमारी की है। प्रारंभिक जांच में थानाध्यक्ष के पास से आय से 62 प्रतिशत अधिक संपत्ति आर्थिक अपराध इकाई को प्राप्त हुई है। इस मामले में इकाई ने थाने पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खुद और परिजनों के नाम से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है, जिसकी शिकायत आर्थिक अपराध इकाई को प्राप्त हुई। जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई।
औरंगाबाद में 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
औरंगाबाद के मदनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दशवत गांव में एक 20 वर्षीय युवती का हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया है। खेत में युवती के शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मदनपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गांव पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गई। फिलहाल युवती कहां की है, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन किसी ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की नियत से गांव की तरफ लाकर फेंक दिया। युवती ने लाल रंग का टी शर्ट और ब्लू रंग की जींस और पैर में जूता पहना हुआ है। वह लड़के की तरह दिखती है।
[ad_2]
Source link