[ad_1]
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले अपने तुष्टिकरण की राजनीति में ज्ञानवापी के मुद्दे पर मौन रहें। ज्ञानवापी को भूलने की कोशिश करें या ज्ञानवापी के मुद्दे पर अनजान बनने की कोशिश करें। लेकिन बिहार की डिप्टी सीएम ने नीतीश कुमार वाली गलती नहीं की। उन्होंने साफ कहा अब हम अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे, जो सत्य वो सत्य है।
नीतीश कुमार के सामने बोलीं डिप्टी सीएम, जो सत्य सो सत्य है.. माहौल बिगड़ने की चिंता नहीं…
डिप्टी सीएम रेणु देवी ने महौल बिगड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इससे कोई माहौल नहीं बिगड़ेगा। उन्होंने साफ तौर पर बीजेपी और किसी भी अन्य नेताओं के गोल गोल जवाब की बजाए स्पष्ट जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ‘कब तक हम ओछी राजनीति करते रहेंगे? अब करेंगे तो अपनी संस्कृति की रक्षा करेंगे।’
नीतीश कुमार ने ज्ञानवापी के मुद्दे पर साध ली चुप्पी, अनिल हेगड़े का पर्चा भरवाने आए थे
जेडीयू के नामांकन में पहुंची थी डिप्टी सीएम
बताते चलें कि रेणु देवी नीतीश कुमार के राज्य सभा कैंडिडेट के नामांकन में शामिल होने बिहार विधान सभा पहुंची हुई थीं। इसी दौरान तमाम बीजेपी नेता नीतीश कुमार के साथ थे। इस बीच रेणु देवी विधान सभा के मुख्य गेट से बाहर आईं। इधर, नीतीश कुमार ज्ञानवापी के मुद्दे पर गोल मोल जवाब देने और अपने गले की फांस निकालने में जुटे थे। इस दौरान पत्रकारों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी से ज्ञानवापी के मुद्दे पर सवाल पूछ लिया। जिस पर रेणु देवी ने खरी खरी बात कह दी।
Gyanvapi Masjid Survey: कयामत तक ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी, नारा-ए-तकबीर…. ओवैसी ने मुसलमानों से करवाया यह वादा, सुनिए
ज्ञानवापी का जवाब नीतीश कुमार के लिए इतना मुश्किल
ज्ञापवापी में मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) असमंजस की स्थिति में नजर आए। जब उसने ज्ञानवापी (Gyanwapi) के मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो नीतीश कुमार ने कहा ‘हमसे किस लिए राय ले रहे हैं आप अपनी ही राय रखिए।’ जैसे ज्ञानवापी का सवाल नीतीश कुमार के गले में अटक गया हो। इस वाल को सुनकर पहले नीतीश कुमार ने पास खडे़ जेडीयू के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chudhary) ने जवाब देने में मदद की। उन्हें बताया ‘ज्ञानवापी बनारस वाला’। इसके बाद उन्होंंने कहा ‘हमसे क्यों पूछ रहे हैं’। दरअसल, सामने बिहार के उद्योग मंत्री और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन भी खड़े थे। यह पूरी घटना कुछ ही पल की थी। नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए इस सवाल पर शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Husain) से मदद मांगते नजर आए। शायद उम्मीद कर रहे थे शाहनवाज हुसैन उन्हें इस सवाल से उबार लें। मगर शाहनवाज हुसैन ने इस पर कुछ नहीं कहा, अंत: नीतीश कुमार ने यह कह कर इस सवाल से छुटकारा पाया कि इस पर आप अपनी ही राय रखिए। दिया।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link