Home Bihar टिकट बंटवारे को लेकर तकरार के बीच पत्नी राजश्री संग लंदन गए तेजस्वी यादव, जानें क्या है पेंच

टिकट बंटवारे को लेकर तकरार के बीच पत्नी राजश्री संग लंदन गए तेजस्वी यादव, जानें क्या है पेंच

0
टिकट बंटवारे को लेकर तकरार के बीच पत्नी राजश्री संग लंदन गए तेजस्वी यादव, जानें क्या है पेंच

[ad_1]

पटना. क्या लालू परिवार में फिर से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि राज्यसभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर फैसला लेने से पहले ही तेजस्वी यादव अपनी बीवी के साथ लंदन चले गए. कहने को तो तेजस्वी पत्नी के साथ लंदन किसी लेक्चर में शामिल होने के लिए गए हैं लेकिन पार्टी ऑफिस में हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से उनके गायब होने के बाद अचानक से लंदन जाने के प्लान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

दरअसल राज्यसभा की दो सीटों के लिए राजद पिछले दो दिनों से मंथन कर रहा है. राजद के मंथन में आपसी तकरार भी निकलकर सामने आ रहे हैं. राजद में टिकट को लेकर पिछले दिनों पार्टी ऑफिस में हुई पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तमाम बड़े नेता पहुंचे लेकिन तेजस्वी यादव ने पटना में होने के बाद भी इस बैठक से दूरी बनाये रखा. तेजस्वी के बैठक में नही शामिल होने पर कई चर्चाएं होती रहीं वहीं तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए.

लंदन में ट्रिनिटी कॉलेज कैम्ब्रिज के लेक्चर थिएटर मे होने वाले पैनल डिस्कशन में तेजस्वी यादव भाग लेंगे. ” द फ्यूचर ऑफ ओपोजिशन पॉलिटिक्स इन इंडिया” के विषय पर डिस्कशन होना है जिसमें कई बड़े चेहरे शामिल होंगे. इस विषय पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपनी बात रखेंगे. इस विषय पर डिस्कशन में शामिल होने वाले लोगो में कांग्रेस के सलमान खुर्शीद, सीपीआई मार्क्सवादी के सीताराम येचुरी, तृणमूल कांग्रेस से सांसद मोहिना मोइत्रा, प्रद्योत विक्रमदेव वर्मन के साथ तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी के साथ राजद के सांसद मनोज झा भी लंदन गए हैं.

पटना में राज्यसभा टिकट के लिए माथापच्ची,

तेजस्वी जहां डिस्कशन में भाग लेने के लिये लंदन के दौरे पर हैं तो वहीं पटना में राजद के भीतर दो सीटों पर उम्मीदवार के चयन के लिए माथापच्ची जारी है. पिछले दिनों पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नामों की चर्चा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक मीसा भारती के एक नाम पर सहमति बन गई है लेकिन दूसरे नाम को लेकर कई लोगों की चर्चा जोर पकड़ी हुई है.

शादी के बाद हनीमून जाने का कार्यक्रम हुआ था कैंसल

22 मई को होने वाले डिस्कशन में शामिल होने के लिए तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ लंदन गए हैं. तेजस्वी  यादव शादी के बाद हनीमून के लिए बाहर जाना चाहते थे लेकिन उस समय पासपोर्ट को लेकर समस्या हो गई थी, जिसके बाद बाहर जाने का कार्यक्रम टल गया था. इस बार कार्यक्रम के लिए पत्नी के साथ लंदन जाने से काफी दिनों के बाद दोनों जोड़ी के लिए बेहतर ट्रिप माना जा रहा है.

टैग: बिहार के समाचार, राजद खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here