Home Entertainment Cannes 2022: ऐश्वर्या के अलावा Cannes 2022 में भारत से कौन कौन गया है? एक क्लिक में जानिए…

Cannes 2022: ऐश्वर्या के अलावा Cannes 2022 में भारत से कौन कौन गया है? एक क्लिक में जानिए…

0
Cannes 2022: ऐश्वर्या के अलावा Cannes 2022 में भारत से कौन कौन गया है? एक क्लिक में जानिए…

[ad_1]

कान फिल्म समारोह भारतीय सेलिब्रिटी सूची: कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की आज से शुरुआत हो चुकी है. इस साल का कांस भारतीयों के लिए बेहद खास है और हो भी क्यों न! भारत को इस साल कांस फेस्टिवल के लिए ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ (Country Of Honor) का सम्मान दिया गया है. इतना ही नहीं  दीपिका पादुकोण पहली बार कांस में एक जूरी मेंबर बनकर पहुंच रही हैं.

इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई स्टार्स का जलवा देखने को मिलेगा, जिसका उनके फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां एक ओर दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती दिखेंगी, वहीं दूसरी कई स्टार्स इस साल कांस में अपना धमाकेदार डेब्यू  करते दिखेंगे. ये है उन स्टार्स ककी लिस्ट जो इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उतरने जा रहे हैं.

ऐश्वर्या राय बच्चन


बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल भी कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जलवे बिखेरती दिखेंगी. ऐश्वर्या करीब 2 दशकों यानि साल 2002 से कांस फेस्टिवल का हिस्सा रही हैं.

दीपिका पादुकोण


दीपिका पादुकोण के लिए ये कांस काफी खास है, क्योंकि दीपिका इस साल बतौर मेहमान नहीं बल्कि कांस की जूरी का हिस्सा बन रही है. यानि दीपिका बतौर जज यहां पहुंचेंगी.

नयनतारा


साउथ लेडी सुपरस्टार नयनतारा इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने जा रही हैं.

पूजा हेगड़े


बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का भी ये पहला कांस फिल्म फेस्टिवल होगा, जिस पर वो जलवे बिखेरती दिखेंगी.

तमन्ना भाटिया


साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी.

हैली शाह


रिपोरर्ट्स के अनुसारर टीवी एक्ट्रेस हैली शाह भी इस साल कांस का हिस्सा होने वाली हैं, जिसके लिए एक्ट्रेश जोरों से तैयारी में लगी हुई हैं.

अदिति राव हैदरी


बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी इस साल कांस के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं.

हिना खान


टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहली बार साल 2019 में कांस के रेड कार्पेट पर अपना पहला कदम रखा था, एक्ट्रेस इस साल भी जलवे बिखेरती दिखेंगी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी


सिर्फ फीमेल ही नहीं इस साल मेल एक्टर भी कांस में डेब्यू करने जा रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहली बार कांस पर उतरने जा रहे हैं.

आर माधवन


अभिनेता आर माधवन भी कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने जा रहे है.

रश्मिका मंदाना ने इस कन्नड़ एक्टर से क्यों तोड़ी थी सगाई? 14 महीने बाद ही हो गई थी राहें अलग, जानें वजह



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here