[ad_1]
पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इतना कि चोर अब पुलिसवालों के मोहल्ले को भी अपना निशाना बनाने से पीछे नहीं हट रहे. पटना (Patna) के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के उत्तरी आनंदपुरी में होप शिवालिक अपार्टमेंट के आधा दर्जन फ्लैट में एक साथ हुई चोरी (Theft) से सनसनी फैल गई है. हैरानी की बात यह है कि जिस अपार्टमेंट में चोरी हुई है उसके बगल में कई ऐसे अपार्टमेंट हैं जिनमें पुलिस के इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल और डीआईजी तक रहते हैं बावजूद इसके चोरों ने यहां धावा बोल दिया.
चोरी की वारदात सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई है. वीडियो फुटेज में पांच नकाबपोश चोर दिख रहे हैं जो अपने साथ गैस कटर लेकर यहां पहुंचे थे. चोरों के गिरोह ने अपार्टमेंट के जिन फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहां रहने वाले लोग अपने फ्लैट को ताला लगा कर शहर से बाहर गए हुए थे. जिन फ्लैट्स में चोरी हुई है उनमें बी ब्लॉक में 307, 406 सी ब्लॉक में 210, 410 डी ब्लॉक में 113, 214 शामिल है. वारदात की सुबह अपार्टमेंट में रहने वालों ने इन फ्लैट्स का ताला टूटा देखा तो केयर टेकर को इसकी जानकारी दी. बाद में केयरटेकर के माध्यम से पुलिस तक सूचना पहुंची.
पुलिस के मुताबिक शातिर चोरों को इस बात की जानकारी थी कि अपार्टमेंट के कई फ्लैटों में रहने वाले लोग बाहर गए हुए हैं और उनके यहां ताला बंद है. इसलिए उन्होंने इत्मीनान से इन फ्लैटों को अपना निशाना बनाया. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के मुताबिक चोर गिरोह देर रात लगभग दो बजे डी ब्लॉक में दाखिल हुए और तड़के चार बजे तक अपार्टमेंट में मौजूद रहे. चोरी के दौरान किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि चोरों को एक फ्लैट में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट भी मिले जिसे उन्होंने बेड पर ही छोड़ दिया.
आशंका जाहिर की जा रही है कि चोरों के गिरोह ने आधा दर्जन फ्लैट्स से जेवर और भारी मात्रा में कैश पर हाथ साफ किया है. हालांकि इसके बारे में स्पष्ट रूप से फ्लैट के मालिक के पटना लौटने पर पता चल पाएगा. कई थानों की पुलिस, डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पहुंच कर वहां का मुआयना किया और अनुसंधान में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, अपराध समाचार, लूटपाट और डकैती, पटना पुलिस
पहले प्रकाशित : 15 मई 2022, 17:31 IST
[ad_2]
Source link