Home Entertainment ‘जयेशभाई जोरदार’ की तारीफ करने पर यूजर ने की आर माधवन को ट्रोल करने की कोशिश, एक्टर ने कर दी बोलती बंद

‘जयेशभाई जोरदार’ की तारीफ करने पर यूजर ने की आर माधवन को ट्रोल करने की कोशिश, एक्टर ने कर दी बोलती बंद

0
‘जयेशभाई जोरदार’ की तारीफ करने पर यूजर ने की आर माधवन को ट्रोल करने की कोशिश, एक्टर ने कर दी बोलती बंद

[ad_1]

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर ने जैसा धमाल मचाय था, रणवीर सिंह का गुजराती बोलने का अंदाज, उनकी बॉडी लैंग्वेज देखने के बाद दर्शकों को उम्मीद थी कि उन्हें कुछ बेहद शानदार देखने को मिलने वाला है, लेकिन फिल्म देखने के बाद अभिनेता के फैन जरा निराश लगे. हालांकि, इस बीच कुछ सेलेब्स ने ‘जयेशभाई जोरदार’ की जमकर तारीफ की, इनमें आर माधवन (R Madhavan) भी शामिल हैं.

लेकिन, आर माधवन का यूं ‘जयेशभाई जोरदार’ की तारीफ करना कुछ यूजर्स की समझ नहीं आया. जिस पर आर माधवन ने भी रिएक्शन दिया है. जयेशभाई जोरदार की तारीफ करते हुए एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘लव्ड जयेशभाई जोरदार… क्या बात है. तो अपनी पत्नी, बच्चों, औरतों आप जिनके साथ भी जाना चाहें, जाइये और जयेशभाई जोरदार देखकर आइये. एक फिल्ममेकर का जन्म हुआ है.’

आर माधवन, आर माधवन ट्वीट

जयेशभाई जोरदार को लेकर आर माधवन ने किया ट्वीट. (फोटो साभारः ट्विटरः @ActorMadhavan)

आर माधवन के इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘जब आप ऐसी बकवास फिल्मों का प्रचार करते हैं तो आप अपनी विश्वसनीयता खो देते हैं … चलिए भी माधवन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, निराशाजनक.’ अब इस यूजर के रिएक्शन पर आर माधवन ने भी प्रतिक्रिया दी है.

आर माधवन का ट्वीट

जयेशभाई जोरदार की तारीफ करने पर ट्रोल हुए आर माधवन. (फोटो साभारः ट्विटरः @ActorMadhavan)

आर माधवन ने लिखा- ‘मैं विश्वसनीयता खो दूंगा क्योंकि मुझे एक ऐसी फिल्म पसंद आई जो शायद आपको पसंद नहीं आई. तुम मुझसे विनम्रता से असहमत हो सकते थे. आप जिस विश्वसनीयता की बात करते हैं, उसकी कद्र करना मुझे मुश्किल लगता है. मुझे आशा है कि आपका दिन सुखद रहा होगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ इमोजी भी पोस्ट किए हैं.

रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ शालिनी पांडे, रत्ना पाठक शाह और बोमन इरानी भी अहम रोल में हैं. इस कॉमेडी ड्रामा को दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा-मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है.

टैग: बॉलीवुड नेवस, R Madhavan, रणवीर सिंह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here