Home Bihar पत्नी को लाने गए शख्स को ससुरालियों ने पीट डाला, जख्मी हालत में पति जमुई सदर अस्पताल में भर्ती

पत्नी को लाने गए शख्स को ससुरालियों ने पीट डाला, जख्मी हालत में पति जमुई सदर अस्पताल में भर्ती

0
पत्नी को लाने गए शख्स को ससुरालियों ने पीट डाला, जख्मी हालत में पति जमुई सदर अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

जमुई. पत्नी को विदा कराकर लाने गए दामाद को ससुराल वालों ने पीट दिया. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल शख्स को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल दामाद ने अपनी पत्नी, साला और साली के साथ-साथ सास-ससुर पर मारपीट का आरोप लगाया है. यह मामला जमुई जिले के सोनो थाना इलाके के औरैया गांव का है. पिटे दामाद की पहचान दौलतपुर गांव के विकास कुमार (36) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, जमुई जिले के नगर थाना इलाके के दौलतपुर गांव का रहने वाला विकास कुमार शुक्रवार को अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था. यहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. घायल विकास कुमार ने मारपीट का आरोप ससुराल वालों के अलावा पत्नी पर भी लगाया है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए विकास के शरीर पर चोट के कई निशान हैं.

बताते चलें कि विकास की शादी 2011 में औरैया गांव की रिंकी देवी से हुई थी. बीते कई साल से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही है. विदाई करवाने को लेकर इससे पहले भी कई बार इस शख्स के साथ मारपीट की घटना ससुराल में हो चुकी है, जिसको लेकर यह शख्स पुलिस से भी गुहार लगा चुका है.

विकास और रिंकी के तीन बच्चे हैं जिनमें एक लड़का और दो लड़की शामिल हैं. मारपीट में घायल विकास कुमार का कहना है कि पत्नी के नहीं आने से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है. विकास के मुताबिक, वह 2015 से ही अपनी पत्नी को घर लेकर आना चाहता है, मगर हरबार उसके साथ मारपीट की जाती है. बताया जाता है कि विकास की पत्नी रिंकी देवी ससुराल नहीं आना चाहती वह मायके में ही रहना पसंद कर रही है.

विकास का कहना है कि शुक्रवार को ससुराल में हुई पिटाई की शिकायत लेकर वह घायल अवस्था में जब नगर थाना पहुंचा तब पुलिस ने इस घटना को सोनो थाना इलाका का बता कर उसे वापस भेज दिया, एक बार फिर पुलिस के बड़े अधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगा.

टैग: बिहार के समाचार, पारिवारिक विवाद, जमुई समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here