[ad_1]
विवेक अग्निहोत्री (विवेक अग्निहोत्री) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) तमाम तरह के विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई पर अब ओटीटी पर भी रिलीज हो गई है. कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को बयां करती इस फिल्म के एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने एक वीडियो शेयर कर कश्मीर में हुई एक ताजा वारदात का जिक्र करते हुए सवाल किया कि राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को जेहादियों ने मार दिया है. इस फिल्म को झूठ बताने वाले अब क्या कहेंगे.
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म रिलीज होने के साथ ही लगातार चर्चा में हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इस देश को बांटने का आरोप लगा रहे हैं. इस सबके बीच एक और कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट नामक नौजवान की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
अनुपम खेर ने बयां किया दर्द
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और कहा है कि ‘‘द कश्मीर फाइल्स’ बहुत सारे लोगों ने देखी…इसका मतलब बै कि आपने उन 5 लाख कश्मीरी हिंदुओं के दर्द को समझा..उनकी तकलीफे को देखा..परखा. उन तमाम लोगों की मां-बहन-बीवियों के साथ जो जुल्म हुए, बलात्कार हुआ. न जाने कितने लोगों को मारकर सड़क पर फेंक दिया गया’.
झूठ कहने वालों के मुंह पर तमाचा है आपका फिल्म देखना
एक्टर आगे कहते हैं ‘आपने ये फिल्म देखकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की है. फिल्म को पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहा गया. उन तमाम लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा था,जिन्होंने आज तक..32 साल तक कश्मीरी हिंदुओं की ट्रेडेजी को झूठ बनाकर रखा था’.
राहुल भट्ट की हत्या का जिक्र कर अनुपम के पूछा सवाल
अनुपम खेर आगे कहते हैं कि ‘लेकिन 12 तारीख को उग्रवादियों ने राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी हिंदू को मार दिया…जेहादियों ने आज..अब वो लोग क्या बोलेंगे जो 2-3 दिन से बोल रहे थे कि फिल्म देश में बैन हो गई है..कितना बड़ा झूठ था. जिन्होंने इस फिल्म को प्रोपागैंडा नाम से इस्तेमाल किया या मौजूदा सरकार ने इसकी तारीफ की..वो क्या कहेंगे..ये फिल्म देख आपने इन सब कश्मीरी पंडितों के जख्मों को भरने की कोशिश की है. आखिर में अनुपम कहते हैं कि जिसने ‘द कश्मीर फाइल्स’ अभी तक नहीं देखी है..तो अब जी 5 पर आ गई है. आप इसे जरूर देखें और समझे कि हमारे ही देश में क्या हुआ था और क्या हो रहा है’.
साइन लैंग्वेज में भी है फिल्म
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया. ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee 5 पर भी मौजूद है. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ भाषा के अलावा साइन लैंग्वेज में भी रिलीज किया गया है जो हिंदी सिनेमा में पहली बार हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: अनुपम खेरो, द कश्मीर फाइल्स, Vivek Agnihotri
पहले प्रकाशित : मई 13, 2022, 18:11 IST
[ad_2]
Source link