[ad_1]
सामंथा रुथ प्रभु यशोदा फर्स्ट लुक टीज़र वीडियो: साउथ की फिल्मों का क्रेज अब हिंदी भाषी राज्य़ों में भी बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. पुष्पा, केजीएफ 2 (KGF 2) के धमाल मचाने के बाद समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda) भी जल्द ही दस्तक देने की तैयारी में है. इस बीच समांथा (Samantha Ruth) की हॉरर और साइंस-फिक्शन फिल्म ‘यशोदा’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है.
दरअसल, समांथा (Samantha Ruth) की अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ (Yashoda Movie) का सस्पेंस से भरपूर फर्स्ट लुक वीडियो जारी किया गया है. ‘यशोदा’ के फर्स्ट लुक में समांथा बेहद डरी और सहमी सी नजऱ आ रही हैं. फिल्म ‘यशोदा’ के इस 37 सेकेंड की टीजर वीडियो की शुरुआत होती है समांथा की आंख खुलने से.
Koffee With Karan 7: ‘कॉफी विद करन’ के 7वें सीजन में पहले गेस्ट होंगे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट?
फिल्म के फर्स्ट लुक में दिखाया गया है कि जैसे ही यशोदा यानि समांथा अपनी आंखें खोलती है. उसे कुछ महसूस होता है और अपने आस-पास कि दुनिया को देखने लगती है जो कि अब पहली जैसी नहीं रही. आस-पास का माहौल, उसके कपड़े, घड़ी और खामोशी सभी के बारे में सोचकर वो काफी हैरान रहती है और उसकी धड़कनें तेज हो जाती है.
वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि जैसे ही राधा खिड़की खोलती है तो सामने एक कबूतर बैठा होता है जिसे छूने की वो कोशिश करती है, लेकिन फिर पता चलता है कि ये सब एक सिर्फ भूल भलैया है… कुल मिलाकार फिल्म ‘यशोदा’ से समांथा का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो काफी सस्पेंस से भरपूर है. इसी के साथ समांथा की इस फिल्म की रिलीज डेट 12 अगस्त बताई गई है.
Thar: हर्षवर्धन कपूर ने कहा- मेरे पास नहीं हैं पैसे तो पिता अनिल कपूर ने दिया ये जवाब
[ad_2]
Source link