Home Bihar 1, 2, 3, 4… एक-एक कर आंखों के सामने मर गए 8, नालंदा में मौत के तांडव के बाद अब शुरू हुई जांच

1, 2, 3, 4… एक-एक कर आंखों के सामने मर गए 8, नालंदा में मौत के तांडव के बाद अब शुरू हुई जांच

0
1, 2, 3, 4… एक-एक कर आंखों के सामने मर गए 8, नालंदा में मौत के तांडव के बाद अब शुरू हुई जांच

[ad_1]

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी में शनिवार का दिन काला साबित हुआ. यहां कथित रूप से जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. सुबह यह आंकड़ा 4 बताया जा रहा था. एक के बाद एक कुल 8 लोगों की लगातार हुई मौत से दिन भर इलाके में अफरातफरी मची रही.

बता दें कि मारे गए लोगों के परिजनों का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जानी चाहिए कि मृतकों ने शराब पी रखी थी कि नहीं. अगर पी थी तो कहां से खरीदी गई. वहीं, इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मोहल्ले को अपने कब्जे में लेकर सघन जांच की है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मृतक मन्ना मिस्त्री की बेटी प्रीति देवी ने बताया कि मेरे पिताजी शराब पीते थे और शराब पीने के कारण ही उनकी मौत हुई है. इसी तरह भागो मिस्त्री के परिजन ललिता देवी व रेणु देवी ने भी बताया कि भागो मिस्त्री ने शराब का सेवन किया था. इसके बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई. बता दें कि आज जिन लोगों की मौत हुई, उनका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजहें पता चलेंगी. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर सब की नजर टिकी हुई है.

मृतकों की सूची

बता दें कि मृतकों की सूची में सोहसराय थाना क्षेत्र की छोटी पहाड़ी में रहनेवाले नागो महतो (55), धर्मेंद्र उर्फ भागो मिस्त्री (55), मन्ना मिस्त्री (50), सुनील तांती (26), अर्जुन मिस्त्री (80), जयपाल शर्मा (37), मोगलकुआं बौलीपर के रहनेवाले राजेश प्रसाद (45), सिंगार हाट के अशोक उर्फ कालीचरण शामिल हैं.

मौके पर अधिकारियों की टीम

मौके पर पहुंचे डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि मेडिकल टीम गठित कर सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है और पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नोमानी, हिलसा डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद और राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार भी मामले की जांच कर रहे हैं.

आपके शहर से (नालंदा)

टैग: शराब बन, नालंदा ताजा खबर, जहरीली शराब का मामला

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here