Home Bihar नवादा में लापरवाही करने वाले हेल्थ वर्कर पर एक्शन, आरा में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, जांच में जुटी पुलिस

नवादा में लापरवाही करने वाले हेल्थ वर्कर पर एक्शन, आरा में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, जांच में जुटी पुलिस

0
नवादा में लापरवाही करने वाले हेल्थ वर्कर पर एक्शन, आरा में शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

आरा/अमन राज, नवादा
बिहार के नवादा सदर अस्पताल में कार्यरत परिवार कल्याण परामर्शी शैलेश कुमार को अस्पताल प्रबंधक पद से मुक्त कर दिया गया है। लापरवाही को लेकर ये कदम उठाया गया। वहीं आरा में बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी ने पहले संबंध बनाए। फिर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस मामले में पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित युवती की FIR के बाद जांच में जुटी पुलिस
पूरा मामला आरा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। इस मामले में अब पीड़िता थाने में मामला दर्ज कराया है। विकास नाम के शख्स को इसमें आरोपी बनाया गया है। FIR में पीड़िता ने आरोपी पर लंबे समय तक ब्लैकमेलिंग करने और फिर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल किए जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई और जांच में जुटी हुई है।

Bihar Corona Cases: बिहार में नहीं थम रहा कोरोना, आज आए 6541 नए केस, 34 हजार के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा
लापरवाही करने वाले हेल्थ वर्कर पर गिरी गाज, अस्पताल प्रबंधक से मुक्त
बिहार के नवादा सदर अस्पताल में कार्यरत परिवार कल्याण परामर्शी शैलेश कुमार को अस्पताल प्रबंधक पद से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मूल पद पर रजौली स्थानांतरित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित होने के बावजूद सदर अस्पताल में काम करने पर सिविल सर्जन डा. निर्मला कुमारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए यह कार्रवाई की है।

Begusarai News : बेगूसराय में जमीन पर जबरन कब्जे से रोका तो कर दिया जानलेवा हमला, इंसाफ के लिए भटक रहा पीड़ित

जिला स्वास्थ्य समिति से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद विभागीय काम करने के लिए सिविल सर्जन की तरफ से नहीं कहा गया है। बावजूद वे अस्पताल परिसर में उपस्थित रहते हुए मीडिया को बयान दिया कि अधिकारी की आदेश पर काम कर रहे हैं। यह उनकी अनुशासनहीनता को दर्शाता है। साथ ही कोविड कार्यों में असहयोगात्मक रवैया रहा है। सिविल सर्जन ने शैलेश कुमार को सदर अस्पताल के प्रबंधक पद से मुक्त करते हुए मूल पद परिवार कल्याण परामर्शी के पद पर रजौली स्थानांतरित कर दिया है।

224

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here