[ad_1]
भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) जगत में लूलिया के नाम से फेमस एक्ट्रेस निधी झा (Nidhi jha) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ (Nidhi jha Personal life) को लेकर काफी सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस साल उन्होंने फरवरी में एक्टर यश कुमार (Nidhi jha-Yash Kumar ring ceremony) संग सगाई की थी और अब उन्होंने शादी की डेट को भी अनाउंस कर दिया है. 2 मई, 2022 को शादी के बंधन में बंधने से पहले एक्ट्रेस ने दोस्तों और भाइयों के साथ बैचलर पार्टी की है. इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Nidhi jha Pre Wedding celebration) की फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपनी कंपनी को जमकर इन्जॉय कर रही हैं. इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
भोजपुरी की लूलिया यानी की निधी झा ने इंस्टाग्राम (Nidhi jha instagram) पर सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर की है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘डोप डे, चिल नाइट्स. गुड कंपनी, मधुर वाइब्स. बेहतरीन यादों के लिए धन्यवाद दोस्तों. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरे साथ दुनिया के बेस्ट भाई हैं और मुझे इमोशनल करने के लिए धन्यवाद. आप सभी को ढेर सारा प्यारा बहुत बहुत बहुत ज्यादा और हां फाइनली मैं शादी करने जा रही हूं’. इनकी पोस्ट्स पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ तो उन्हं ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ कह रहे हैं, ‘पावरी हो रही है’. दूसरे ने लिखा, ‘अकेले-अकेले मौज कीजिए’. तीसरे ने पूछा, ‘किसकी तरफ की पार्टी दीदी’. इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
इसके साथ ही एक यूजर ने तो निधी झा के अंजना सिंह (Anjana Singh) के एक्स हसबैंड यश कुमार (Anjana Singh Ex Husband Yash Kumar) से शादी करने पर भड़क गया. उसने लिखा, ‘पागल हो गई हो. दूसरे के पति से शादी कर रही हो तुमको दूसरा नहीं मिला क्या ये अंजना को छोड़ तुम से शादी कर रहा है. एक दिन तुमको छोड़कर तीसरी शादी करेगा.’ हालांकि, एक्ट्रेस ने यूजर के इस कमेंट पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. खैर, अगर निधी के पार्टी वीयर की बात की जाए तो तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो मरून कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही हैं. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
निधी की पहली और यश की दूसरी शादी है ये
आपको बता दें कि जहां एक्ट्रेस निधी झा की ये पहली शादी (Nidhi jha Marriage) है वहीं, एक्टर यश कुमार मिश्रा (Yash kumar Mishra Second Marriage) की दूसरी है. इससे पहले उन्होंने इंडस्ट्री की हॉट केक कही जाने वाली हीरोइन अंजना सिंह (Anjana Singh) संग सात फेरे लिए थे. इस शादी से दोनों की एक बेटी अदिति सिंह भी है, जो कि अपनी मां के साथ रहती है. हालांकि, बताया जाता है कि वो उनसे कभी-कभार मुलाकात भी करते हैं. कई बार तो अदिति को पापा यश के साथ देखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोजपुरी, Bhojpuri actor, निधि झा, यश कुमार
पहले प्रकाशित : 27 अप्रैल, 2022, 10:23 AM IST
[ad_2]
Source link