[ad_1]
पटना के जिन पत्रकारों को तेज प्रताप यादव ने लीगल नोटिस भेजवाया है, उनमें पहला नाम एक निजी यूट्यूबर वेद प्रकाश का है। जिसके साथ हाल ही तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उस पर तेज प्रताप ने गलत न्यूज प्लांट कराने का आरोप भी लगाया था। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के घर तक तेज प्रताप ने पीछा किया था।
तेज प्रताप के निशाने पर राष्ट्रीय चैनल के भी पत्रकार
तेज प्रताप की नोटिस में डिजिटल मीडिया के जर्नलिस्ट प्रशांत राय, आलोक, राष्ट्रीय चैनल से जुड़े सुजीत कुमार, न्यूज एजेंसी के मुकेश, डिजिटल मीडिया से जुड़े गणेश, राष्ट्रीय चैनल के प्रकाश कुमार, राष्ट्रीय चैनल से ही जुड़े प्रकाश कुमार और बिहार के बड़े पत्रकारों में शुमार कन्हैया भेलारी का नाम है। तेज प्रताप ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी भी साझा की।
सुप्रीम कोर्ट के वकील से भेजवाया लीगल नोटिस
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता नवल किशोर झा ने मीडिया से बातचीत में लीगल नोटिस भेजने की पुष्टि की। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी के बाद से ही तेज प्रताप यादव चर्चा में हैं। इन पर पार्टी के एक युवा नेता रामराज यादव ने पिटाई करने का आरोप लगाया। कैमरे पर उन्होंने बयान भी दिया। इसके बाद तेज प्रताप ने पार्टी से इस्तीफा देने से लेकर अपने पिता लालू यादव से मिलने तक की बात कही। फिर राबड़ी आवास में शिफ्ट हो गए। इसके बाद पटना के एक यूट्यूबर का उन्होंने ‘ऑपरेशन’ कर डाला। साथ ही उस पर लालू परिवार को बदनाम करने का आरोप भी लगाया।
[ad_2]
Source link