Home Entertainment केजीएफ के रॉकी भाई कर रहे है दिलों पर राज, सालों पहले टिकट खिड़की पर हुए थे बुरी तरह फ्लॉप!

केजीएफ के रॉकी भाई कर रहे है दिलों पर राज, सालों पहले टिकट खिड़की पर हुए थे बुरी तरह फ्लॉप!

0
केजीएफ के रॉकी भाई कर रहे है दिलों पर राज, सालों पहले टिकट खिड़की पर हुए थे बुरी तरह फ्लॉप!

[ad_1]

केजीएफ चैप्टर 2 का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और अब वो इंतजार खत्म हो चुका है. क्योंकि फिल्म रिलीज हो चुकी है और धमाकेदार कमाई भी कर रही है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड बना दिया था और अब फिल्म की रिलीज के बाद भी शो हाउसफुल जा रहे हैं. केजीएफ में सुपरस्टार यश ने रॉकी नाम का किरदार निभाया है. इस फिल्म से यश सुपरस्टार बन चुके हैं, लेकिन 10 साल पहले यश ने रॉकी का किरदार निभाया तो फैंस ने उन्हें पसंद नहीं किया था, बल्कि टिकट खिड़की पर उनकी फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

2008 में रिलीज हुई थी रॉकी
केजीएफ चैप्टर 1 फेम यश की फिल्म रॉकी 2008 में रिलीज हुई थी. जब फिल्म रिलीज हुई तो रॉकी बने यश लोगों को वो छाप नहीं छोड़ सके और लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई. लिहाजा टिकट खिड़की पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई. ये साउथ इंडियन मूवी थी जो कन्नड़ में बनी थी.  ये फिल्म 5 करोड़ में बनी थी जिसमें Bianca Desai, जय जगदीश, रमेश भट्ट और संतोष लीड मेन रोल में थे.

10 साल बाद यश का बजा डंका
वहीं भले ही 2008 में यश की ये फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन ठीक 10 साल बाद उन्होंने पर्दे पर बड़ा धमाका किया. फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 साल 2018 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही. इस फिल्म ने यश को रातों रात बड़ा स्टार बना दिया. खास बात ये थी कि इस फिल्म में भी उनके किरदार का नाम रॉकी ही था लेकिन इस बार रॉकी फ्लॉप नहीं हुआ बल्कि सबके दिलों का राजा बन गया. केजीएफ 1 के बाद से ही केजीएफ 2 का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. अब वो इंतजार भी खत्म हो गया.

ये भी पढ़ेंः भारती सिंह ने बताई डिलीवरी के तुरंत बाद काम पर लौटने की वजह, जानकर आप भी कहेंगे ‘भई वाह!’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here