Home Entertainment Alia Bhatt संग सात फेरे लेने के बाद Rini chandra संग रणबीर की शादी का वीडियो वायरल, Tv पर किया था ब्याह!

Alia Bhatt संग सात फेरे लेने के बाद Rini chandra संग रणबीर की शादी का वीडियो वायरल, Tv पर किया था ब्याह!

0
Alia Bhatt संग सात फेरे लेने के बाद Rini chandra संग रणबीर की शादी का वीडियो वायरल, Tv पर किया था ब्याह!

[ad_1]

बी-टाउन में इन दिनों चारों ओर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के चर्चे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी वेडिंग और रिसेप्शन फोटोज से भरा हुआ है. हर कोई उनकी नई-नई तस्वीरों का इंतजार कर रहा है और फोटोज वीडियोज से उनके मैरिज फंक्शन को इन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह (Khesari lal yadav-Akshara Singh) का गाना ‘पानी पानी’ (Paani Paani) गाने वाली सिंगर रिनी चंद्रा (Rini chandra) संग रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को नेशनल टीवी पर शादी करते हुए देखा जा सकता है.

दरअसल, सिंगर रिनी चंद्रा ने रणबीर कपूर (Rini chandra-Ranbir kapoor Wdding Video) संग शादी के कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं, जो कि टीवी रियलिटी शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ के सेट की है. उनका ये वीडियो फिल्म ‘अनजानी अनजानी’ (Anjaana Anjaani) के प्रमोशन का है, जब इसकी स्टारकास्ट रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा (Ranbir kapoor-Priyanka Chopra) शो के सेट पर पहुंचे थे. इस दौरान रिनी भी इस शो का हिस्सा थीं और जब वो अपनी परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर आती हैं तो रणबीर को शादी के प्रपोज करती हैं. वो उनकी डाय हार्ट फैन होती हैं. जब सिंगर एक्टर को प्रपोज करती हैं तो आलिया के पति बन चुके रणबीर भी उन्हें मना नहीं करते हैं और कहते हैं चलो करते हैं. फिर क्या होता है. दोनों शादी रस्में अदा करते हैं और एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. इस दौरान एक और दिलचस्प बात ये होती है कि वरमाला पहनाने के बाद एक्टर रिनी के पैर भी छूते हैं. ये पूरा नजारा बड़ा दिलचस्प होता है. हालांकि, ये सब तो महज एक हंसी मजाक का हिस्सा होता है.

इस वीडियो रिनी चंद्रा ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी (Ranbir kapoor-Alia bhatt Wedding) की ढेरों बधाइयां देने के लिए शेयर किया है और उन्हें उनके भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार दिया है. वीडियो शेयर करने के साथ ही रिनी ने फैंस से पूछा कि क्या उनको ये मोमेंट याद है, जिसका लोगों ने भी खूब जवाब दिया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. आलम ये है कि इनका वीडियो वायरल हो रहा है.

खेसारी लाल और अक्षरा के गाने को रिनी ने दी आवाज

आपको याद दिला दें कि रिनी चंद्रा (Rini Chandra) भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के गाने ‘पानी पानी’ (Paani Paani) के लिए अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इसमें रिनी की आवाज को काफी पसंद किया गया है और उन्होंने भी इसे बेहद ही सादगी भरे अंदाज में गाया है. गाने के वीडियो में दोनों कलाकारों के बीच तो शानदार केमिस्ट्री रही है साथ ही इसका म्यूजिक भी कमाल का रहा है. इसे खबर लिखे जाने तक अब तक 79 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाना रिलीज होने के बाद तो कई दिनों तक यूट्यूब ट्रेंड कर रहा था. इसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इससे रिनी की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी है. इससे पहले भी उन्होंने कई हिंदी गाने गाए हैं.

टैग: आलिया भट्ट, भोजपुरी, रणबीर कपूर, रणबीर कपूर की शादी



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here