[ad_1]
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में सदर अस्पताल (Gopalganj Civil Hospital) में इलाज कराने आये दो पक्ष आपस में भिड़ गये. घटना के दौरान बीच-बचाव करने आए सुरक्षाकर्मियों से हुड़दंगी उलझ गये जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. घटना मंगलवार की शाम की है जब मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिकमी गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में घायल दोनों पक्ष से चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. मगर इलाज के दौरान एक बार फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर मामला शांत कराना पड़ा.
अस्पताल के सिक्युरिटी इंचार्ज अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मांझा थाना क्षेत्र से दोनों पक्ष इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने पहुंचे थे. इलाज के दौरान दोनों पक्ष इमरजेंसी कक्ष में ही मारपीट करने लगे. इस दौरान बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन कुछ युवकों ने तैश में आते हुए सुरक्षाकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को बल प्रयोग करना पड़ा.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस.के गुप्ता ने कहा कि यहां कई बार डॉक्टर और अस्पतालकर्मियों के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है. लिहाजा सदर अस्पताल की सुरक्षा को रिटायर्ड सेना के हवाले किया गया है. साथ ही अस्पताल में उपद्रव और मारपीट करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को पकड़ कर नगर थाने की पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंपा गया है.
आपके शहर से (गोपालगंज)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link